{“_id”:”67b9a79ffc47485d38037193″,”slug”:”us-embassy-alert-after-blasts-in-buses-in-israel-said-employees-should-not-use-public-transport-for-14-days-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Israel: बसों में धमाकों के बाद US दूतावास का अलर्ट, कहा- 14 दिन तक कर्मचारी न करें सार्वजनिक परिवहन का उपयोग”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
US Flag – फोटो : ANI
विस्तार
इस्राइल में तीन बसों में हुए बम धमाकों के बाद अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और उनके परिवार के लिए अलर्ट जारी किया है। इस्राइल स्थित अमेरिकी दूतावास ने अपने कर्मचारियों और उनके परिजनों ने अगले दो सप्ताह तक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग न करने के लिए कहा है।
Trending Videos
दूतावास ने एक बयान में कहा कि 20 फरवरी को सार्वजनिक बसों में हुए विस्फोटों के बाद अत्यधिक सावधानी बरतते हुए अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों पर 14 दिन के लिए सार्वजनिक बसों और इस्राइल में लाइट रेल का उपयोग करने पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया है।
अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी नागरिकों को लगातार सावधानी बरतने और व्यक्तिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा है। दूतावास ने कहा कि हमले अक्सर बिना किसी चेतावनी के होते हैं। सुरक्षा वातावरण जटिल है और जल्दी बदल सकता है। दूतावास ने कहा कि अमेरिकी नागरिकों को अपनी गतिविधियों की योजना बनाते समय इस बात को ध्यान में रखना चाहिए। दूतावास सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करता रहेगा और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराएगा।
क्या है मामला
मध्य इस्राइल में गुरुवार को तीन खड़ी बसों में सिलसिलेवार बम विस्फोट हुए थे। सरकार को इनके पीछे चरमपंथियों का हाथ होने का संदेह है। इन विस्फोटों में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस प्रवक्ता असी अहरोनी ने बताया था कि दो अन्य बसों में विस्फोटक बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि पांचों बम एक जैसे थे और उनमें ‘टाइमर’ लगे हुए थे। एक बम पर अरबी और हिब्रू भाषा में एक नोट में लिखा था कि तुलकरम शरणार्थी शिविर से बदला लें।
नेतन्याहू ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
बम विस्फोट के बाद इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सेना को वेस्ट बैंक में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने का आदेश दिया था। इसके अलावा इस्राइल आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट और इस्राइल पुलिस को कार्रवाई के करने के लिए कहा था। शुक्रवार को पीएम नेतन्याहू इस्राइली सैनिकों से मिलने के लिए तुलकरम शरणार्थी शिविर पहुंचे। उन्होंने सैनिकों से कहा कि हम आतंकवाद के गढ़ में प्रवेश कर रहे हैं। पूरी सड़कों को समतल कर रहे हैं और आतंकवादियों को खत्म कर रहे हैं। हमास और अन्य आतंकवादी संस्थाओं के खिलाफ हम बेहद महत्वपूर्ण कदम उठा रहे हैं। यह इच्छा अभी तक खत्म नहीं हुई है।