लखनऊ। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के चारबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में अंतर्मण्डलीय क्रिकेट प्रतियोगिता 2025 के समापन समारोह का आयोजन किया गया। दिनांक 20 फरवरी से प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच आज लखनऊ एवं दिल्ली मंडल की टीमों के बीच खेल गया। लखनऊ मंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन का लक्ष्य रखा जिसमे लखनऊ मंडल के मो. सैफ़ ने 4 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन का बढ़िया पारी खेली। दिल्ली डिवीजन की ओर से जयंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 13 चौक 5 छक्के की मदद से शानदार 108 रन बनाए और दिल्ली की टीम ने चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया। समापन के इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता में विजेता टीम और खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विजेता टीम को बधाई दी तथा भाग वाली सभी टीमों के खिलाड़ियों की उत्कृष्ट खेलभावना की प्रशंसा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए मंडल के खेलकूद एसोसिएशन एवं आयोजक दल की सराहना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों की अपेक्षा की। समापन के इस अवसर पर मंडल क्रीड़ा अधिकारी सह वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सी.एंड डब्ल्यू.), श्री देवेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।