Virat Kohli Helps Naseem Shah: पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला खूब बरसा. उन्होंने 111 गेंदों में शतकीय पारी खेली. काफी समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे कोहली की ये पारी उन्हें टूर्नामेंट में आगे मानसिक रूप से मजबूत करेगी. ये टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है. बल्लेबाजी से पहले कोहली जब फील्डिंग के दौरान मैदान पर थे, तब भी उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा इंटरनेट पर होने लगी. उन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ी नसीम शाह के जूतों की डोर बांधी.
नसीम शाह जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे तब उन्होंने विराट कोहली से मदद मांगी. उन्होंने अपने जूतों के फीते को टाइट करने के लिए कहा. पैड्स के साथ बल्लेबाज के लिए जूतों तक पहुंचना मुश्किल होता है, इसलिए वह खुद ऐसा नहीं कर पाते. कोहली ने उनकी मदद की, इसकी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं. फैंस ने स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट दिखाने के लिए कोहली की तारीफ की.
Moment of the day.
– King Kohli tighten laces of Naseem Shah. #INDvsPAK pic.twitter.com/bHo7RzWW9u
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) February 23, 2025
He’s the Real King 👑
— Aamirrrr5 (@aamirrr055) February 23, 2025
Moment of the day.
– King Kohli tighten laces of Naseem Shah. #INDvsPAK pic.twitter.com/bHo7RzWW9u
— Ahmad Haseeb (@iamAhmadhaseeb) February 23, 2025
Put a hate aside look at this naseem shah & virat kohli💞 #INDvsPAK#PAKvIND | #iccchampionstrophy2025 pic.twitter.com/fLUpDdQHFW
— Sheikhoo (@Da_sarmast) February 23, 2025
241 पर ऑल आउट हुई थी पाकिस्तान
पाकिस्तान ने टॉस बेशक जीता हो लेकिन इसका फायदा वह उठा नहीं पाए. पूरी टीम 241 रनों पर ऑल आउट हो गई. सऊद शकील ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन (62) बनाए. मोहम्मद रिजवान ने 46 रनों की पारी खेली.
कुलदीप यादव ने भारत के लिए सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए. हार्दिक पांड्या ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए. उन्होंने पहले बाबर आजम को और फिर सऊद शकील को अपना शिकार बनाया.