12:32 PM, 24-Feb-2025
PM Kisan Samman Nidhi 19 Kist Kab Aayegi: कृषि मंत्री ने जारी किया वीडियो
- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किस्त को लेकर एक्स एक वीडियो जारी किया है और इससे जुड़ी जानकारी भी शेयर की है जिसमें उन्होंने लिखा है ‘आज पीएम नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर पधार रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री जी सिंगल क्लिक के माध्यम से 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये सीधे डालेंगे। PM-KISAN योजना में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3.46 लाख करोड़ से अधिक की राशि दी जा चुकी है। आज 19वीं किस्त जारी होने के साथ, किसानों को जारी की गई कुल धनराशि 3.67 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने छोटे किसानों की जिंदगी बदली है। अब उन्हें खाद-बीज की तात्कालिक आवश्यकता की पूर्ति के लिए कर्ज नहीं लेना पड़ता।’
आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी बिहार के भागलपुर पधार रहे हैं। यहां प्रधानमंत्री जी सिंगल क्लिक के माध्यम से 9 करोड़ 80 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ रुपये सीधे डालेंगे ।
PM-KISAN योजना में अब तक 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3.46 लाख करोड़… pic.twitter.com/tXEFPH6Xq3
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2025
12:24 PM, 24-Feb-2025
PM Kisan Samman Nidhi: कृषि मंत्री समेत ये नेता रहेंगे मौजूद
- जैसा कि आज 19वीं किस्त जारी होनी है और इस मौके पर मंच पर पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे।
12:15 PM, 24-Feb-2025
PM Kisan Yojana: 2 बजे के बाद भगालपुर पहुचेंगे पीएम मोदी
- बात आज के कार्यक्रम की करें तो पीएम मोदी पहले पूर्णिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे, जहां से से वे डेढ़ बजे हेलीकाप्टर के जरिए भागलपुर के लिए रवाना होंग और फिर वे 02:05 मिनट पर भागलपुर पहुचेंगे। जहां से वे 19वीं किस्त जारी करेंगे।
11:58 AM, 24-Feb-2025
PM kisan 19th Installment Date: ऐसे करें चेक क्या आपके खाते में आएगी 19वीं किस्त?
- आपको अगर ये जानना है कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं, तो इसके लिए आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
- इसके बाद आपको ‘Beneficiary Status’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको अपनी जानकारी जैसे, अपना राज्य, जिला और गांव सहित अन्य जानकारी भरनी हैं
- अब आपको ‘Get Report’ वाले बटन पर क्लिक करना होता है जिसके बाद आपके सामने एक लिस्ट आ जाएगी और आप इस सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर आपका नाम इस सूची में है तो आप 19वीं किस्त के पैसे आपके खाते में आएंगे।
11:47 AM, 24-Feb-2025
PM Kisan 19th Installment Status: इतने किसानों को मिलेगा लाभ
- पीएम किसान योजना के अंतर्गत आज जारी होने वाली 19वीं किस्त का लाभ 9.8 करोड़ पात्र किसानों को मिलेगा। इसका जानकारी कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी।
11:29 AM, 24-Feb-2025
PM kisan 19th Installment 2025: कृषि मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट
- कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यालय की तरफ से एक्स पर 19वीं किस्त जारी होने को लेकर पोस्ट किया गया।
किसानों के लिए सौगात
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आज बिहार के भागलपुर से जारी करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त… pic.twitter.com/Wlk0yu3Q74
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) February 24, 2025
11:18 AM, 24-Feb-2025
PM Kisan Yojana 19th Installment Date 2025: इतने बजे जारी होगी किस्त
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूर्णिया हवाई अड्डे पहुंचेंगे और यहां से से डेढ़ बजे हेलीकाप्टर में सवार होकर भागलपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वे 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर उतरेंगे
- फिर वे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और लगभग ढाई बजे के बाद वे किस्त जारी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे।
11:09 AM, 24-Feb-2025
PM Kisan Yojana 19th Installment Date 2025: योजना के पूरे हुए 6 वर्ष, पीएम ने कही ये बात
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6 वर्ष पूरे हो गए हैं। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है। आप नीचे देख सकते हैं:-
पीएम-किसान के 6 वर्ष पूरे होने पर देशभर के हमारे किसान भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई। मेरे लिए अत्यंत संतोष और गर्व का विषय है कि अब तक करीब साढ़े तीन लाख करोड़ रुपये उनके खाते में पहुंच चुके हैं। हमारा ये प्रयास अन्नदाताओं को सम्मान, समृद्धि और नई ताकत दे रहा है। #PMKisan
— Narendra Modi (@narendramodi) February 24, 2025
07:20 PM, 23-Feb-2025
PM Kisan Yojana 19th Installment Date 2025: किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार चला रही यह शानदार योजना
गरीब किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना तो चला ही रही है। वहीं देश में गरीब किसानों के भविष्य को आर्थिक स्तर पर सुरक्षित करने के लिए केंद्र सरकार पीएम किसान मानधन योजना का संचालन भी कर रही है। इस स्कीम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर किसानं को 60 की उम्र के बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलती है। इस स्कीम में 18 से लेकर 40 साल तक के किसान आवेदन कर सकते हैं। आप जिस उम्र में इस स्कीम में आवेदन करते हैं, उसी के आधार पर निवेश राशि को तय किया जाता है। अगर कोई किसान 18 साल की उम्र में इस स्कीम में आवदेन करता है तो उसको हर महीने 55 रुपये का निवेश 60 की उम्र होने तक करना होता है। 60 की उम्र के बाद उसको हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है।
07:00 PM, 23-Feb-2025
PM Kisan Samman Nidhi Yojana 19 Kist Kab Aayegi: किन किसानों को नहीं मिलता है इस योजना का लाभ
- इस स्कीम का लाभ उन लोगों को नहीं मिलता है जो सरकारी नौकरी करते हैं।
- इसके अलावा वे लोज जो इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते हैं उन्हें भी इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाता है।
- वे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर से ज्यादा कृषि भूमि है उन्हें भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलता है।
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ एक परिवार में केवल एक सदस्य ही ले सकता है।