{“_id”:”67bc03f03b606aae3d00fffe”,”slug”:”up-retired-employee-killed-for-pension-money-body-found-in-house-son-suspected-2025-02-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पेंशन की रकम के लिए सेवानिवृत्त कर्मचारी को मार डाला, घर में मिला खून से लथपथ शव, शक के दायरे में बेटा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मुरादाबाद पुलिस कर रही जांच – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मझोला थाना क्षेत्र के लोधीपुर जवाहर नगर में रविवार शाम बिजली विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हेमराज सिंह (75) की हत्या कर दी गई। घर में खून से लथपथ शव मिला। उनके सिर और गले पर चोटों के निशान हैं। पीएसी में तैनात मृतक के बड़े बेटे सोमपाल ने पुलिस को सूचना देते हुए अपने ही छोटे भाई पर पेंशन की रकम के हत्या करने का शक जताया।
Trending Videos
पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर रही है।मझोला के लोधीपुर जवाहर नगर निवासी हेमराज सिंह उर्फ भूरे बिजली विभाग से करीब 15 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। उनके बड़े बेटे सोमपाल सिंह पीएसी में सिपाही हैं और उनकी तैनाती मथुरा में चल रही है।
दूसरे नंबर का बेटा राजवीर सिंह उत्तराखंड में टैक्सी चलाता है। तीसरे नंबर का बेटा राजेंद्र गांव में ही अपने परिवार के साथ रहता है। सोमपाल सिंह की पत्नी और बच्चे भी गांव में ही रहते हैं। हेमराज सिंह गांव में ही तीनों बेटों से अलग मकान में रहते थे।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि बड़े बेटे की पत्नी रविवार शाम करीब सात बजे घर पहुंची तो उसने देखा कि ससुर मृत अवस्था में पड़े थे और उनके सिर से खून बह रहा था। गले पर भी चोट के निशान थे। उसने अपने पति सोमपाल को सूचना दी।
सोमपाल की सूचना पर सीओ सिविल लाइंस और मझोला थाना प्रभारी मोहित चौधरी मौके पर पहुंच गए और फोरेंसिक टीम भी बुला ली।जांच पड़ताल और परिवार के लोगों से पूछताछ में पुलिस को पता चला कि हेमराज सिंह को विभाग से मिलने वाली पेंशन की रकम उनका बेटा राजेंद्र लेना चाहता था।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था। परिवार के लोगों ने शक जताया है कि राजेंद्र ने ही हत्या की और भाग गया। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हेमराज सिंह के सिर और गले पर चोट के निशान हैं। एक बेटे पर हत्या किए जाने का शक जताया गया है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।