Rachin Ravindra Century Champions Trophy Debut: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने इतिहास रच दिया है. वो अपने वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रवींद्र ने 112 रन की पारी खेली है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी कुल छठी सेंचुरी है. इससे पहले उन्होंने 2023 में अपना ODI वर्ल्ड कप डेब्यू किया था और पहले ही मैच में शतक ठोक डाला था.
चैंपियंस ट्रॉफी के मैच की बात करें तो बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड के सामने 237 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने विल यंग और केन विलयमसन का विकेट जल्दी गंवा दिया था. वहीं डेवोन कॉनवे भी 30 रन बनाकर आउट हो गए थे. यहां से रचिन रवींद्र ने कमान संभाली और 105 गेंदों में 112 रनों की पारी में 12 चौके और एक छक्का लगाया. रवींद्र ने टॉम लाथम के साथ 129 रनों की पार्टनरशिप भी की.
दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बने रचिन रवींद्र
रचिन रवींद्र का नाम बेहद अनोखा है, लेकिन शायद आप नहीं जानते होंगे कि उनके पिता भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन हैं. राहुल और सचिन का नाम जोड़ कर ही उन्होंने अपने बेटे का नाम रचिन रखा था. अब तेंदुलकर और द्रविड़ की राह पर चलते हुए रचिन भी रिकॉर्ड्स बना रहे हैं.
उन्होंने 5 अक्टूबर 2023 के दिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में अपना ODI वर्ल्ड कप डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने नाबाद 123 रन बनाकर न्यूजीलैंड को 9 विकेट से जीत दिलाई थी.