Last Updated:
50-60 के दशक में भी सेलेब्स के अफेयर खूब चर्चा में रहे. इसके अलावा उस दौरान एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चर्चा में रहा करते थे. इस लिस्ट में एक्टर राज कपूर का नाम भी शामिल है.
16 साल तक एक हीरोइन संग रहा शादीशुदा राज कपूर का अफेयर
हाइलाइट्स
- 22 की उम्र में हो गई थी राज कपूर की शादी
- फिर को-स्टार संग रहा अभिनेता का एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर
- 16 साल तक रहे साथ, पर नहीं की गर्लफ्रेंड से शादी
नई दिल्लीः बॉलीवुड में अफेयर्स की खबरें काफी आम हैं और ये चलन सदियों पुराना है. कई सेलेब्स ऐसे भी रहे हैं जो प्यार में इस कदर पागल थे कि हर हद पार करने को तैयार थे. 50-60 के दशक में भी सेलेब्स के अफेयर खूब चर्चा में रहे. इसके अलावा उस दौरान एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी चर्चा में रहा करते थे. इस लिस्ट में एक्टर राज कपूर का नाम भी शामिल है. उनका नाम काफी समय तक एक मशहूर हसीना के साथ जुड़ा रहा. ऐसा भी सुनने में आता है कि शादी के बाद भी राज कपूर काफी समय तक नरगिस के साथ रिलेशनशिप में रहे. राज कपूर जितना नरगिस से प्यार करते थे, उससे कहीं ज्यादा नरगिस उनके लिए दीवानी थीं. हालात ये थे कि नरगिस राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने के लिए भी तैयार थीं. इसके लिए उन्होंने सबकुछ किया. यहां तक कि उन्होंने गृह मंत्री से तक राज कपूर को अपना बनाने की गुहार भी लगाई. आइए जानते हैं नरगिस की लव स्टोरी के बारे में.
नरगिस और राज की लव स्टोरी
राज कपूर ने 22 साल की उम्र में शादी कर ली थी. साल 1942 में उनकी कृष्णा मल्होत्रा से अरेंज मैरिज हुई थी. हालांकि, शादी के बाद भी राज कपूर का नाम नरगिस से जुड़ा. कहा जाता है कि दोनों को पहली नजर में ही प्यार हो गया था. इनकी प्रेम कहानी फिल्म ‘अंदाज’ के सेट पर शुरू हुई थी. उस वक्त नरगिस का नाम टॉप अभिनेत्रियों में गिना जाता था और राज कपूर भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए थे. वे इस कद्र नरगिस के लिए पागल थे कि अपनी शादीशुदा जिंदगी को भी भूल गए थे.
16 साल तक चला अफेयर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कपूर और नरगिस ने 16 साल तक एक- दूसरे को डेट किया था. नरगिस राज कपूर से शादी करना चाहती थीं. हालांकि, राज कपूर अपनी पहली पत्नी को भी तलाक नहीं देना चाहते थे. ऐसे में उनके लिए शादी करना आसान नहीं था और नरगिस जिद्दी भी थीं. उन्होंने कई बड़े वकीलों से सलाह ली. उन्होंने राज कपूर की दूसरी पत्नी बनने का हक पाने के कई तरीके खोजे, लेकिन उन्हें इसके लिए कोई रास्ता नहीं मिल पाया.
गृह मंत्री से भी लगाई गुहार
नरगिस अपने प्यार को पूरा करने के लिए हर हद पार करने को तैयार थीं. यहां तक कि उन्होंने तत्कालीन गृह मंत्री मोरारजी देसाई से भी मदद मांगी थी. नरगिस ने उनसे दोबारा शादी करने की इजाजत मांगी थी. इसके बाद भी बात नहीं बनी. काफी कोशिशों के बाद भी जब बात नहीं बनी तो नरगिस ने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. बाद में उन्होंने सुनील दत्त से शादी कर ली. नरगिस की शादी की खबर सुनकर राज कपूर ने खुद को सिगरेट से जला लिया था.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 24, 2025, 23:23 IST