WPL 2025 UP vs MUM Score: यूपी वॉरियर्स ने पहले खेलते हुए 142 रन बना लिए हैं. खराब बल्लेबाजी का शिकार बनी यूपी के लिए ग्रेस हैरिस और वृन्दा दिनेश के अलावा कोई खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. मुंबई और यूपी, दोनों टीम लगातार दो-दो जीत दर्ज करके आ रही हैं, लेकिन इस भिड़ंत में किसी एक टीम का जीत का सिलसिला समाप्त होने वाला है. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट नैट साइवर-ब्रंट ने लीं, जिन्होंने तीन बल्लेबाजों को आउट किया.
इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. यूपी वॉरियर्स की बैटिंग पर नजर डालें तो पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद ग्रेस हैरिस और वृन्दा दिनेश के बीच 79 रनों की साझेदारी हुई. हैरिस ने 45 रन और वृन्दा ने 33 रन की पारी खेली. यूपी के लिए कुल 11 बल्लेबाज क्रीज पर उतरे, लेकिन उनमें से 6 खिलाड़ी तो रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. मुंबई के लिए नैट साइवर-ब्रंट ने 3 विकेट लिए. उनके अलावा संस्कृति गुप्ता ने 2, वहीं शबनिम इस्माइल ने भी 2 विकेट लिए. हेली मैथ्यूज और अमेलिया केर ने एक-एक विकेट झटका.
कोई एक टीम लगाएगी जीत की हैट्रिक
मुंबई इंडियंस की टीम WPL 2025 में अपने पिछले दोनों मैच जीत चुकी है. दूसरी ओर यूपी वॉरियर्स भी लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी है. यूपी का पिछला मैच सुपर ओवर तक चला था, जिसमें उसने RCB को हराया था. इस मैच में जीत दर्ज कर सिर्फ एक ही टीम अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर पाएगी. यह भी गौर करने वाली बात है कि इस मैच को जीतने वाली टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच जाएगी. यूपी की टीम ने अपनी पारी के आखिरी 5 विकेट महज 24 रन के भीतर गंवा दिए थे.
यह भी पढ़ें: