04:50 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान को पांचवां झटका
अफगानिस्तान को 176 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। एडम जैम्पा ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी को लाबुशेन के हाथों कैच कराया। शाहिदी ने 20 रन बनाए। फिलहाल अजमतुल्लाह ओमरजई और मोहम्मद नबी क्रीज पर हैं।
04:33 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live Score: सेदिकुल्लाह शतक से चूके
तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने सेदिकुल्लाह अटल को आउट कर अफगानिस्तान को चौथा झटका दिया। सेदिकुल्लाह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन जॉनसन ने स्मिथ के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। सेदिकुल्लाह 95 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए। सेदिकुल्लाह ने शाहिदी के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी की।
04:29 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live Score: सेदिकुल्लाह की शानदार पारी
सेदिकुल्लाह की शानदार पारी जारी है जिससे अफगानिस्तान का स्कोर 150 के पार पहुंच गया है। अफगानिस्तान ने 29 ओवर की समाप्ति के बाद तीन विकेट पर 156 रन बना लिए हैं। सेदिकुल्लाह 83 रन और शाहिदी 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।
04:01 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live Score: सेदिकुल्लाह का पचासा
अफगानिस्तान के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। सेदिकुल्लाह ने छक्के के साथ पचासा पूरा किया। सेदिकुल्लाह की पारी की मदद से अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।
03:49 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान को लगा तीसरा झटका
ग्लेन मैक्सवेल ने रहमत शाह को आउट कर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया। रहमत 21 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए। अफगानिस्तान ने 91 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
03:39 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live Score: अफगानिस्तान को लगा दूसरा झटका
अफगानिस्तान को दूसरा झटका इब्राहिम जादरान के रूप में लगा। उन्हें एडम जांपा ने अपना शिकार बनाया। वह 28 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। चौथे नंबर पर अब बल्लेबाजी के लिए रहमत शाह उतरे हैं। उनका साथ देने के लिए सेदिकुल्लाह अटल मौजूद हैं। 17 ओवर के बाद स्कोर 80/2 है।
03:15 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live Score: 10 ओवर के बाद स्कोर 54/1
तीन के स्कोर पर पहला विकेट खो चुकी अफगानिस्तान को इब्राहिम जादरान और सेदिकु्ल्लाह गुरबाज ने संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 51* रनों की साझेदारी हो चुकी है। 10 ओवर के बाद स्कोर 54/1 है।
02:56 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live: जादरान-सेदिकुल्लाह ने संभाला
शुरुआती झटका लगने के बाद इब्राहिम जादरान और सेदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान की पारी को संभाला जिससे उसका छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 24 रन है। अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज के रूप में पहला झटका लगा था जो खाता खोले बिना आउट हुए थे।
02:34 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका
अफगानिस्तान को पहले ही ओवर में शुरुआती झटका लग गया है। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए हैं। तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन ने गुरबाज को बोल्ड किया।
02:32 PM, 28-Feb-2025
AFG vs AUS Live: अफगानिस्तान की पारी शुरू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान की पारी शुरू हो चुकी है। अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान पारी का आगाज करने उतरे हैं।