लखनऊ। टीबी उन्मूलन पर 100 दिवसीय सघन अभियान के अंतर्गत आरडीएसओ अस्पताल में दिनांक 28.02.2025 को टीबी जांच शिविर (निक्षय शिविर) का आयोजन किया गया।
राज्य स्वास्थ्य मशीनरी के सहयोग से मोबाइल वैन में उपलब्ध CBNAAT-Sputum और चेस्ट एक्स-रे सुविधा के माध्यम से कुल 25 मरीजों की टीबी संक्रमण के लिए जांच की गई।