हाल ही में मुंबई के इम्पा गैलरी के दर्शक उस समय दंग रह गए जब अचानक एक लड़का गैलरी से निकलकर आया और खुले मंच पर मशहूर भोजपुरी फिल्म की मशहूर अभिनेत्री तनुश्री और फिल्म निर्देशक रितेश एस कुमार को धमका दिया. बात यहीं तक सीमित नहीं रही, युवक निर्देशक से मारपीट करने को भी तैयार हो गया, लेकिन मौके पर मौजूद दर्शकों और मेहमानों ने लड़के को वहां से बाहर निकालकर स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता है कि इससे पहले रवि किशन के साथ ओशो के जीवन पर आधारित फिल्म सीक्रेट ऑफ लव का सफल निर्देशन कर चुके निर्देशक रितेश एस कुमार ने ज्वलंत मुद्दे पर लक्ष्मीनिया नामक फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें तनुश्री और सिंटू सिंह अहम भूमिका में हैं. इसी फिल्म में अमन नामक युवक ने भी छोटी सी भूमिका निभाई है. उसका कहना है कि इस फिल्म में ऊंची जाति के लोगों को अलग और गंदे तरीके से पेश किया गया है और उसका रोल काट दिया गया है. बाद में विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने फिल्म रिलीज न करने की धमकी दे दी और हाथापाई पर भी उतारू हो गया. ये सब फिल्म के प्रीमियर इवेंट पर हुआ.