08
हिमेश का करियर उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक टैलेंटेड सिंगर और म्यूजिक कंपोजर होने के बावजूद वे पिछले 14 सालों से एक्टिंग में जमने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी ‘रेडियो’, ‘कजरारे’, ‘दमादम’, ‘खिलाड़ी 786’ सहित कई फिल्में एक के बाद एक रिलीज हुईं, मगर किसी को सफलता हाथ नहीं लगी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हिमेश रेशमिया की नेटवर्थ करीब 129 करोड़ रुपये है. (फोटो साभार: Instagram@realhimesh)