ड्रोन और रोबोटिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विज्ञान और प्रौद्योगिकी को गति देने के लिए प्रदेश में गोरखपुर, वाराणसी के अलावा कानपुर में भी आईटी हब बनना प्रस्तावित है। शहर में बनने वाले हब में रोबोटिक और ड्रोन के क्षेत्र में काम किया जाएगा। इससे लोगों को रोजगार के साथ नए स्टार्टअप को भी सहूलियत मिलेगी। इस संबंध में केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री जितिन प्रसाद और प्रदेश सरकार में आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार जल्द ही शहर का दौरा करेंगे।
आईटी इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में आईटी सेक्टर को बढ़ाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोरखपुर, वाराणसी के अलावा कानपुर में भी आईटी हब स्थापित करने की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि कानपुर में ड्रोन टेक्नोलॉजी पर विशेष जोर दिया जाएगा। इसके अलावा रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भी काम किया जाएगा।