Last Updated:
साल 1992 में एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी, जिसने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. वो फिल्म जिसकी आधी शूटिंग पूरी होने के बाद डायरेक्टर ने उस फिल्म को दोबार शूट किया था. फिल्म में अनिल कपूर लीड र…और पढ़ें
फिल्म में माधुरी ने हीरो के पसीने छुड़ा दिए थे
हाइलाइट्स
- फिल्म ‘बेटा’ का फर्स्ट हाफ दोबारा शूट किया गया था.
- फिल्म ‘बेटा’ का गाना ‘धक-धक करने लगा’ बहुत लोकप्रिय हुआ.
- माधुरी दीक्षित के करियर के लिए ‘बेटा’ फिल्म वरदान साबित हुई.
नई दिल्ली. अनिल कपूर की वो ब्लॉकबस्टकर फिल्म जिसकी कहानी और गानों ने धमाल मचा दिया था. फिल्म की रिलीज से पहले तो इसमें काफी बदलाव किए गए थे. फिल्म का पूरा फर्स्ट हाफ ही दोबारा शूट किया गया था. बाद में जो फिल्म बनी, उसे लोग आजतक नहीं भूल पाए हैं. डायरेक्टर ने अपनी सूझ बूझ से ऐसा फैसला लिया था कि फिल्म ने इतिहास रच दिया था.
अनिल कपूर का नाम बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में लिया जाता है. 44 सालों से बॉलीवुड में अपने काम से लोगों का दिल जीत रहे हैं और लगातार अपनी फिल्मों से लोगों को हैरान भी कर रहे हैं. लेकिन साल 1992 में उन्होंने एक ऐस फिल्म में काम किया था, जिसने छप्पर फाड़ कमाई की थी. फिल्म का नाम है ‘बेटा’. फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आई थीं. फिल्म के एक गाने तो लोगों को हैरान कर दिया था.
बदल डाला था पूरा फर्स्ट हाफ
फिल्म के निर्देशक इंद्र कुमार ने सिद्धार्थ कन्नन के यूट्यूब टॉक शो में खुलासा किया था कि मैंने ‘बेटा’ का फर्स्ट हाफ देखा, तो मैं हैरान हो गया. मुझे वो बिल्कुल समझ नहीं आया कि ये क्या फिल्म बन गई. लेकिन उन्होंने इस फिल्म का पूरा फर्स्ट हाफ बदल दिया और उन्होंने 2 दिन में पूरा फर्स्ट हाफ दोबारा लिखा और शूट भी कर लिया. इसके बाद अनिल कपूर को उन्होंने कहानी के बदलाव के बारे में बताया और फिल्म ने इतिहास रच दिया.
फिल्म के एक गाने के मुरीद हो गए थे लोग
फिल्म बेटा उस दौर की बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म की कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के यूं तो सभी गाने लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे. लेकिन फिल्म के एक गाने धक-धक करने लगा… ने तो लोगों के होश उड़ा दिए थे. इस गाने में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी देख लोगों ने दांतों तले उंगलिया दबा ली थी.
बता दें कि माधुरी दीक्षित के करियर के लिए ये फिल्म वरदान साबित हुई थी. जहां पहले फिल्म की कहानी अनिल कपूर के इर्द गिर्द घूमने वाली थी. वो बाद में माधुरी दीक्षित पर बेस्ड हो गई थी. इतना ही नहीं इस फिल्म को लोग आज भी देखना पसंद करते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 01, 2025, 06:31 IST