{“_id”:”67c2415b77954c81630709b5″,”slug”:”microsoft-announces-it-will-shut-down-skype-in-may-2025-03-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Skype: मई में बंद हो जाएगी स्काइप, माइक्रोसॉफ्ट ने की घोषणा; टीम्स में लॉग इन कर सकेंगे मौजूदा यूजर्स”,”category”:{“title”:”Tech Diary”,”title_hn”:”टेक डायरी”,”slug”:”tech-diary”}}
Microsoft – फोटो : Adobe Stock
विस्तार
टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को बंद करने की घोषणा की है। यह वीडियो कॉलिंग सेवा मई में बंद हो जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 2011 में 8.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था। स्काइप ने लोगों के ऑनलाइन बातचीत करने के तरीके को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
Trending Videos
टेक कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह मई में स्काइप को बंद कर देगी और अपनी कुछ सेवाओं को माइक्रोसॉफ्ट टीम्स पर स्थानांतरित कर देगी। स्काइप के उपयोगकर्ता अपने मौजूदा खातों का उपयोग करके टीम्स में लॉग इन कर सकेंगे। बता दें कि टीम्स माइक्रोसॉफ्ट का प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और टीम एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म है।
लंबे समय से टीम्स को प्राथमिकता दे रहा माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट ने लंबे समय से स्काइप के बजाय टीम्स को प्राथमिकता दी है। ब्रांड को बंद करने का यह निर्णय टेक कंपनी की अपने मुख्य संचार एप को और प्रभावी बनाने की कोशिश को दर्शाता है, क्योंकि उसे कई प्रतिस्पर्धियों का सामना करना पड़ रहा है।
2003 में हुई थी स्काइप की स्थापना
स्काइप की स्थापना 2003 में एस्टोनिया के तेलिन में इंजीनियरों के एक समूह ने की थी। स्काइप ने लैंडलाइन के बजाय इंटरनेट का उपयोग करके टेलीफोन कॉल करने की शुरुआत की थी। 2005 में ऑनलाइन रिटेलर eBay ने स्काइप को खरीद लिया, जिसके बाद इसमें वीडियो कॉल की सुविधा भी शामिल की गई।
2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा स्काइप
2011 में, माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को खरीद लिया। इस दौरान स्काइप के 170 मिलियन से अधिक यूजर थे। तब के CEO स्टीव बाल्मर ने कहा था, ‘स्काइप ब्रांड एक क्रिया बन गया है, जो वीडियो और वॉयस संचार का पर्याय बन गया है।’
कोविड-19 महामारी के दौरान कमजोर पड़ा स्काइप
हालांकि, कोविड-19 महामारी के दौरान जूम और टीम्स जैसे नए वीडियो प्लेटफार्मों ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की, जबकि स्काइप पहले से ही कमजोर पड़ चुका था। इसलिए, माइक्रोसॉफ्ट स्काइप को बंद करके टीम्स को आगे बढ़ा रहा है, जो कि अब उसका मुख्य संचार एप बन गया है।