Last Updated:
तमन्ना भाटिया की टीम ने एक्ट्रेस का तरफ से एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इन रिपोर्टों को ‘फर्जी और भ्रामक’ बताया है. इस मामले में तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल का नाम इसलिए आया है. क्योंकि दोनों ने कंपन…और पढ़ें
तमन्ना भाटिया ने मामले पर चुप्पी तोड़ी है.
नई दिल्ली. ‘स्त्री 3’ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल को लेकर खबर आई, कि दोनों हसीनाओं के 2.4 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में पुडुचेरी पुलिस द्वारा तलब किया गया है. ये खबरें तह आईं जब पुडुचेरी साइबर क्राइम पुलिस ने तमिलनाडु के कोयंबटूर से एक क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी गिरोह को गिरफ्तार किया है. इस केस में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और काजल अग्रवाल से भी पूछताछ की जाएगी. खबर आग की तरह फैली तो एक्ट्रेस तमन्ना ने चुप्पी तोड़ी और केस को लेकर एक बयान जारी किया.
तमन्ना भाटिया की टीम ने एक्ट्रेस का तरफ से एक बयान जारी किया है, जिसमें उन्होंने इन रिपोर्टों को ‘फर्जी और भ्रामक’ बताया है. ‘स्त्री 3’ और ‘बाहुबली’ से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वालीं तमन्ना यह भी साफ किया है कि उनके बारे में ऐसी गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
‘फर्जी और झूठी खबरें न फैलाए…’
एक्ट्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है- ‘मुझे पता चला है कि क्रिप्टोकरेंसी में मेरी भागीदारी को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मैं मीडिया से अनुरोध करना चाहती हूं कि वे ऐसी किसी भी फर्जी, भ्रामक और झूठी रिपोर्ट और अफवाहों को प्रसारित न करें.’ एक्ट्रेस ने इस बात पर भी जोर दिया कि उनकी कानूनी टीम पहले से ही इस मामले को देख रही है.
पुदुचेरी निवासी अशोकन ने दर्ज की शिकायत
दरअसल, रिपोर्ट्स में आरोप लगाया गया है कि कथित क्रिप्टोकरेंसी घोटाले के संबंध में पुडुचेरी पुलिस द्वारा तमन्ना और काजल अग्रवाल दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. 123 तेलुगु के मुताबिक, पुदुचेरी निवासी अशोकन ने एक शिकायत दर्ज की थी, जिसमें दावा किया गया था कि कोयंबटूर स्थित एक फर्म ने क्रिप्टो निवेश योजना के माध्यम से उन्हें और दस अन्य लोगों को 2.4 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.
अधिकारियों की तरफ से जारी नहीं हुआ कोई बयान
अशोकन ने आरोप लगाया कि तमन्ना 2022 में कंपनी के लॉन्च इवेंट में मौजूद थीं, जबकि काजल महाबलेश्वर में एक अन्य संबंधित समारोह में शामिल हुई थीं. इन रिपोर्टों से पता चला कि पुलिस ने एक्ट्रेसेस से स्पष्टीकरण मांगा था. हालांकि, अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 01, 2025, 10:48 IST