थाने के गेट से टकराई कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं जिले में दिल्ली-मेरठ हाईवे के किनारे स्थित मुजरिया थाने के गेट पर शुक्रवार रात हादसा हो गया। रात में पीआरडी जवान थाने में घुस रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर थाने के गेट में घुस गई। पीआरडी जवान कार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कार चालक गंभीर घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि थाने का गेट क्षतिग्रस्त होने के साथ बाउंड्रीवॉल ढह गई। चालक की गंभीर हालत होने पर उसे बरेली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक पीआरडी जवान की पत्नी की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।