Last Updated:
मीका सिंह ने रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें गालियों और विवादित कमेंट्स पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि यूथ को कंट्रोल करना जरूरी है.
मीका सिंह ने समय-रणवीर को बताया गलत इंस्पिरेशन.
हाइलाइट्स
- मीका सिंह ने रणवीर-समय के शो पर नाराजगी जताई.
- मीका ने गालियों और विवादित कमेंट्स पर चिंता व्यक्त की.
- यूथ को कंट्रोल में रहने की नसीहत दी.
मुंबई. रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के इंडियाज गॉट लैटेंट के पर मीका सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने दोनों के शब्दों और ट्रेंडिंग हुई गालियों पर भी रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें इंस्पीरेशन मान रहे हैं. लोगों इससे बर्बाद हो रहे हैं. मीका ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा, “एक वर्ड है बक***, यह इतना इजी हो गया है, जैस पता नहीं, जैसे पता नहीं कोई सा** भगवान का प्रसाद रहे हैं. अरे भई, है तो गंदा वर्ड ही. लेकिन लोगों की वजह से यह आम स्लैंग हो गया है. वैसे भी बहुत सारे शो चल रहे हैं, जिसमें डायरेक्टली काम हो रहे हैं. समय रैना कामयाब हो गया.”
मीका सिंह ने आगे कहा, “उनको देखकर कई सारे लोग सोचेंगे की हमें भी ऐसा बनना है. वो भी यही करेंगे. दे गालियां पर गालियां. तो वो गलत है. इसलिए मैंने बोला कि यह गलत है.” जब उनसे पूछा गया कि सोशल मीडिया की वजह से रणवीर इलाबादिया-समय रैना और उनकी फैमिली को डेथ थ्रेट मिल रहे हैं. इससे उनके करियर खराब हो रहे हैं?