Last Updated:
Ashutosh Rana Video: बॉलीवुड एक्टर सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं. अब उन्होंने अपना एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें असल जिंदगी में सुख को लेकर बात करते हुए नजर आ रहे है. उनका कहना है कि किसी को लूट…और पढ़ें
आशुतोष राणा ने शेयर किया अपना वीडियो.
हाइलाइट्स
- आशुतोष राणा ने सुख को लेकर वीडियो पोस्ट किया.
- बताया जिंदगी में खुशी का असली राज.
- इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के वर्सेटाइटल एक्टर आशुतोष राणा ने हाल ही में संत प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात की. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया और बताया कि वास्तव में सुख किसमें है. उन्होंने कहा कि हमारे भाग में संपत्ति का अर्जन नहीं, सुख का अर्जन करना होता है और इसी में सबसे ज्यादा आनंद है.
आशुतोष राणा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में में लिखा, ‘आनंद किस में है?. वीडियो में एक्टर कहते हैं, ‘किसी को लूटकर संपन्नता अर्जित करने से कहीं अधिक आनंद खुद को लूटकर सुख अर्जित करने में है. तुम्हारे हिस्से में संपत्ति का अर्जन नहीं, सुख का अर्जन है और इसका विसर्जन ही तुम्हारे सज्जनता का आधार है.’