{“_id”:”67c402b3ab7fe187cf0d0b71″,”slug”:”important-evidence-in-three-murders-gone-missing-police-begin-searching-2025-03-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: बेरहमी से किया था पति, पत्नी और बेटे का कत्ल… हत्या का अहम सुबूत हो गया गायब, तलाश में जुटी पुलिस”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
agra police – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर इलाके में पांच साल पहले हुए तिहरे हत्याकांड में महत्वपूर्ण सुबूत के तौर पर जमा कराई गई डायरी ही अदालत तक नहीं पहुंच सकी। यह डायरी विवेचना के दौरान गायब हो गई। इसमें हत्याकांड के पीछे लेनदेन के विवाद के साक्ष्य थे, जिसमें लेनदेन का ब्योरा दर्ज था। इस मामले की शिकायत होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
फाउंड्री नगर के नगला किशनलाल में 31 अगस्त 2020 की रात रामवीर (55) उनकी पत्नी मीरा (50) व बेटे बबलू की बेरहमी से हत्या की गई थी। हत्या कर शवों को रसोई में आग लगाकर जलाने का प्रयास किया गया था। रामवीर परचून की दुकान चलाते थे।
पुलिस को दुकान में एक लाल डायरी मिली थी। जिसमें सुभाष के नाम के आगे तीन लाख रुपये लिखे थे। एक पन्ने पर लिखा था कि मांगे मगर नहीं दिए। इसी डायरी के बाद पुलिस सुभाष के घर तक पहुंची थी।
पुलिस ने खुलासा किया था कि तीन लाख रुपये नहीं देने पड़े इसलिए वारदात की गई थी।
पुलिस को भ्रम में डालने के लिए हत्याकांड के बाद घर में लूटपाट भी की गई थी। पुलिस ने तिहरे हत्याकांड में सुभाष उसके भाई गजेंद्र व दोस्त वकील को जेल भेजा था। मुठभेड़ में सुभाष और वकील के पैर में गोली लगी थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है।
लैब में हुआ था हस्तलेख का मिलान
तिहरे हत्याकांड की रिपोर्ट रामवीर की मां किरन देवी ने दर्ज कराई थी। इस केस में कोर्ट में गवाही चल रही है। किरन देवी की तरफ से एक प्रार्थनापत्र दिया गया कि उस डायरी को भी कोर्ट में पेश किया जाए, जिससे वारदात खुली थी। पुलिस ने रामवीर की डायरी को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा था। ताकि हस्तलेख का मिलान कराया जा सके। डायरी और विधि विज्ञान प्रयोगशाला की रिपोर्ट को अहम वैज्ञानिक साक्ष्य थी। थाने से सीओ छत्ता की पेशी भेजी गई थी। लेकिन अब गायब हो गई है। अब इसकी जांच चल रही है।