आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुए हादसे में गुजरात और मुंबई के यात्री ज्यादा थे। यात्रियों ने बताया चालक गाड़ी बहुत तेज चला रहा था, जबकि आगे चल रहा ट्रक धीमा था। हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री नींद में थे और टक्कर लगने के बाद एक-दूसरे पर गिरने लगे तो चीख पुकार मच गई।
मुंबई के यात्री देवीदास पुत्र मंगल सिंह ने बताया के पत्नी व बहन-बहनोई के साथ काशी विश्वनाथ से जयपुर जा रहे थे। ज्यादातर लोग सो रहे थे। मैं मोबाइल देख रहा था। बस की रफ्तार अधिक थी, आगे स्लो ट्रक चल रहा था। रफ्तार अधिक होने के कारण चालक बस पर नियंत्रण नहीं कर पाया।
Trending Videos
2 of 9
हादसे में क्षतिग्रस्त बस
– फोटो : अमर उजाला
अचानक तेज धमाका हुआ। इससे पहले मैं कुछ समझ पाता बस में बैठे लोगों में चीख पुकार मच गई और एक युवक मेरे पास आकर गिरा, हमने उसे उठाया। गांववालों ने काफी मदद की।
बस में बैठी मीरा रोड मुंबई की सोनिया शर्मा ने बताया कि मां नीलू के साथ वाराणसी गए थे। अचानक तेज धमाका हुआ और कई लोग स्लीपर व सीटों से छिटक कर बस के फर्श पर एक दूसरे के ऊपर गिर गए और चीख पुकार मच गई। मदद के लिए आए लोगों ने शीशे व इमरजेंसी गेट तोड़कर बाहर निकाला।
3 of 9
हादसे में घायल यात्री
– फोटो : अमर उजाला
ट्रक चालक अजहरुद्दीन निवासी अजमेर ने बताया कि ट्रक की गति धीमी थी। बस पीछे से घुस गई। तभी मैंने अपने ट्रक को आगे साइड में लगाया और लोगों को बाहर निकलना चाहा, लेकिन बस में बैठे लोग नहीं निकल पाए। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को निकाला जा सका।
4 of 9
हादसे में घायल यात्री
– फोटो : अमर उजाला
ट्रक चालक नंदकिशोर निवासी अजमेर ने बताया कि मैं भी पीछे से अपना ट्रक लेकर आ रहा था, बस में बैठे लोग मदद की गुहार लगा रहे थे। तभी मैंने अपना ट्रक साइड में खड़ा कर दिया और घायलों को बाहर निकला।
5 of 9
हादसे में क्षतिग्रस्त बस
– फोटो : अमर उजाला
मददगारों में रामबाबू (निवासी उझावली, फतेहाबाद) ने बताया कि एक्सप्रेस-वे की पुलिया के नीचे हनुमान के मंदिर पर बैठा था। तेज धमाके की आवाज सुनाई दी तो एक्सप्रेस-वे की तरफ दौड़ लगा दी। रामभरत निवासी उझावली फतेहाबाद ने बताया कि वह फूल लेकर मंडी में बेचने के लिए फिरोजाबाद जा रहा था तो एक्सप्रेस-वे पर बाइक छोड़कर मौके पर पहुंचा और घायलों को निकालने में मदद की।