04:57 PM, 02-Mar-2025
श्रेयस अय्यर 79 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें विलियम उरुरकी ने यंग के हाथों कैच कराया। उनके आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे। पांड्या के साथ केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।
04:48 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: श्रेयस की शानदार बल्लेबाजी
श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी जारी है जिससे भारत का स्कोर 35 ओवर की समाप्ति के बा चार विकेट पर 164 रन हो गया है। श्रेयस का साथ देने केएल राहुल भी क्रीज पर मौजूद हैं जो अक्षर पटेल के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए थे।
04:28 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: अक्षर पटेल आउट
रचिन रवींद्र ने अक्षर पटेल को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। अक्षर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और श्रेयस अय्यर के साथ साझेदारी निभा रहे थे, लेकिन रचिन की गेंद पर केन विलियमसन को कैच थमा बैठे। अक्षर अर्धशतक लगाने के करीब थे, लेकिन इससे चूक गए। अक्षर 61 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 42 रन बनाकर आउट हुए। अक्षर और श्रेयस के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।
04:22 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: श्रेयस अय्यर का पचासा
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक जड़ दिया है। श्रेयस का चैंपियंय ट्रॉफी में यह लगातार दूसरा पचासा है। इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था। श्रेयस ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारत को संभाले रखा है और दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है। 28 ओवर की समाप्ति के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन है।
04:12 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: श्रेयस-अक्षर की शानदार साझेदारी
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल के बीच शानदार साझेदारी हो रही जिससे भारत का स्कोर 25 ओवर बाद तीन विकेट पर 104 रन हो गया है। भारत ने शुरुआती में ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन श्रेयस और अक्षर ने चौथे विकेट के लिए 50+ रनों की साझेदारी कर भारत को संभाला। श्रेयस अब अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं।
03:52 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: भारत का स्कोर 70 के पार
शुरुआती झटके लगने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने भारतीय पारी को संभाला और स्कोर 70 के पार पहुंचा दिया। 18 ओवर की समाप्ति तक भारत ने तीन विकेट पर 72 रन बना लिए हैं।
03:39 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: 50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच 56 गेंदों में 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/3 है।
03:25 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Live Score: 12 ओवर के बाद स्कोर 41/3
30 रन पर तीन विकेट खो चुकी भारतीय टीम को अब एक अच्छी साझेदारी की जरूरत है। फिलहाल क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मौजूद हैं। 12 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और भारतीय टीम का स्कोर 41/3 है।
03:03 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: भारत को तीसरा झटका
भारत को सातवें ओवर में 30 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। मैट हेनरी ने पॉइंट पर विराट कोहली को कैच कराया। फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से एक और बेहतरीन कैच लपका। कोहली 11 रन बना सके। फिलहाल श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल क्रीज पर हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन है।
Even Virat kohli Cant believe Glenn Phillips Catch pic.twitter.com/wiej03JcrH
— Shah (@IamShah102) March 2, 2025
02:56 PM, 02-Mar-2025
IND vs NZ Match Live: भारत को दूसरा झटका
भारत को छठे ओवर में 22 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। शुभमन गिल के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी आउट हो गए। गिल को हेनरी ने और रोहित को जेमीसन ने पवेलियन भेजा। रोहित कैच आउट हुए। वह 17 गेंद में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन बना सके। फिलहाल विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 24 रन है।