मृतक छात्र मो. कैफ
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में एएमयू स्कूल के 11वीं छात्र मो. कैफ की हत्या में नामजद आरोपी पूर्व छात्र अयान उर्फ प्रिंस को 2 मार्च देर रात पुलिस ने दबोच लिया। अयान पर ही कैफ को चाकू मारने का आरोप है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उजागर हुआ है कि कैफ की मौत गोली लगने से नहीं, बल्कि चाकुओं के वार से हुई है।