Last Updated:
दोस्ती कई बार लोगों की किस्मत भी चमका देती है. अमिताभ बच्चन की किस्मत भी एक दोस्त की वजह से ही चमकी थी. शायद वो शख्स नहीं होता तो आज दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी आज सुपरस्टार नहीं होता. जीनत अमान के हीरो ने उ…और पढ़ें
अमिताभ संग 12 फिल्मों में कर चुका काम
हाइलाइट्स
- अमिताभ बच्चन को सुपरस्टार बनाने में शशि कपूर का बड़ा हाथ था.
- शशि कपूर की सलाह ने अमिताभ की किस्मत बदल दी.
- अमिताभ और शशि ने साथ में 12 फिल्मों में काम किया.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में काफी संघर्ष किया था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में ऐसा समय भी देखा है, जब वह 500 रुपए के लिए भीड़ का हिस्सा बनने तक को तैयार हो गए थे. उस वक्त जीनत अमान का हीरो उनके लिए फरिश्ता बनकर आया और अमिताभ को ऐसी सलाह दी कि वह सुपरस्टार बन गए.
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का हिंदी सिनेमा में कोई टक्कर देने वाला नहीं है. फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. एक फिल्म से ही तो उनके को स्टार ने ही उनके सीन कटवा दिए थे. हीरे की पहचान जौहरी को ही होती है. अमिताभ को पहचानने वाला जौहरी उनका ही एक दोस्त था, जिनकी सलाह मानकर वह सही राह पर चले और सुपरस्टार बने.
मसीहा बना था जीनत अमान का हीरो
अमिताभ बच्चन की किस्मत चमकाने वाला वो एक्टर कोई और नहीं शशि कपूर थे. अमिताभ बच्चन ने अपने करियर की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री में जड़े जमाने के लिए खूब धक्के खाए थे. ये वो दौर था जब शशि कपूर इंडस्ट्री में खुद को साबित कर चुके थे. उनकी कई फिल्मों में उनकी वजह से अमिताभ को भी रोल मिल जाता था, वह उसे कर लेते थे. एक दिन ऐसे ही काम ढूंढते हुए अमिताभ बच्चन को वह फिल्म के सेट पर पहुंचे, वहां शशि कपूर कपूर की फिल्म में वह भीड़ का हिस्सा बन गए थे.
शशि कपूर की सलाह ने बदल दी अमिताभ की किस्मत
शशि कपूर और अमिताभ बच्चन के बीच काफी अच्छा रिश्ता रहा है. शशि कपूर और अमिताभ ने साथ में कई फिल्मों में काम भी किया है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती थी. कभी भाई बनकर तो कभी दोस्त बनकर शशि और अमिताभ ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. लेकिन शशि कपूर की फिल्म बॉम्बे टॉकीज में अमिताभ महज 500 रुपए के लिए भीड़ का हिस्सा बन गए थे. जब शशि को ये बात पता चली तो उन्होंने बिग बी के सीन कटवा दिए थे. उनका कहना था कि, इससे अमिताभ का करियर खराब हो जाएगा. इसके बाद कभी अमिताभ ने ऐसे सीन नहीं किए थे.
बता दें कि अमिताभ बच्चन को करियर की शुरुआत कोई काम नहीं देता था. लेकिन शशि कपूर जानते थे कि अमिताभ एक टैलेंटेड स्टार हैं और एक दिन उनकी किस्मत जरूर चमकेगी. शशि कपूर ने अमिताभ संग 12 फिल्मों में काम किया था. अगर शशि कपूर वो कदम नहीं उठाते तो शायद आज अमिताभ स्टार नहीं होते. अमिताभ बच्चन को स्टार बनाने में शशि कपूर का बड़ा हाथ रहा है.
New Delhi,Delhi
March 03, 2025, 05:01 IST