{“_id”:”67c4851c4b8a76b9d20f8d15″,”slug”:”up-72-special-trains-will-make-it-easier-to-return-home-on-holi-roadways-will-run-400-additional-buses-from-2025-03-02″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: होली पर घर वापसी को आसान करेंगी 72 विशेष ट्रेनें, रोडवेज 10 से 17 मार्च तक चलाएगा 400 अतिरिक्त बसें”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
होली पर ट्रेन और बसें। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
होली पर यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए रेलवे 72 विशेष ट्रेनें चलाएगा। ये ट्रेनें 17 अलग-अलग रूट पर चलेंगी। इससे दिल्ली, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, जयपुर आदि रूटाें पर जाने वाले करीब 30 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। पांच मार्च से कई ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जा रहा है। कुछ ट्रेनों की समय सारिणी तीन से चार दिन में जारी हो जाएगी।
Trending Videos
बिहार की नियमित ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन लखनऊ से छपरा व छपरा से लखनऊ के बीच होली विशेष ट्रेन वंदे भारत चलाने जा रहा है। ट्रेन नंबर 02270/02269 दोनों ओर से पांच से 17 मार्च तक मंगलवार को छोड़कर चलाई जाएगी।
इस विशेष ट्रेन में सीटों की बुकिंग सोमवार तीन मार्च से खुलेगी। नई दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ के बीच साप्ताहिक होली विशेष ट्रेन सात मार्च से चलेगी। ट्रेन नंबर 04022 नई दिल्ली से 07, 14 व 21 मार्च को चलेगी। वापसी में गोरखपुर से 08, 15 व 22 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होकर चलेगी।
20 रुपये में बेचा रहा 15 रुपये का रेलनीर
चारबाग रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों रेलनीर 15 की जगह 20 रुपये में बेचने की शिकायत हुई थी। इस पर रेलवे स्टेशन पर एनाउंसमेंट के जरिये यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। इसमें स्टेशन पर रेलनीर 15 रुपये में ज्यादा की बिक्री पर शिकायत करने की सलाह दी जा रही।