गुजरात जाएंट्स की टीम
– फोटो : WPL
विस्तार
बेथ मूनी की शानदार बल्लेबाजी के बाद काश्वी गौतम और तनुजा कंवर की बेहतरीन गेंदबाजी से गुजरात जाएंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले में यूपी वारियर्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में रनों के लिहाज से किसी टीम की दूसरी बड़ी जीत है। बेथ मूनी के 96 रनों की पारी के दम पर गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 17.1 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम किसी भी समय अच्छी स्थिति में नहीं दिखी।