Last Updated:
ऑस्कर 2025 का आयोजन लॉस एंजिलेस के डोल्बी थिएटर में हुआ. कॉनन ओ ब्रायन ने पहली बार होस्ट किया और हिंदी में शुभारंभ किया. ‘नो अदर लैंड’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता.
ऑस्कर 2025 विनर्स की लिस्ट.
हाइलाइट्स
- ऑस्कर 2025 का आयोजन लॉस एंजिलेस में हुआ.
- कोनान ओ ब्रियन ने हिंदी में शुभारंभ किया.
- ‘नो अदर लैंड’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म जीता.
नई दिल्ली. ऑस्कर 2025 लाइव चल रहा है. इस साल के ऑस्कर अवॉर्ड्स की शुरुआत लॉस एंजिलेस के डोल्बी थिएटर में रविवार शाम को 7 बजे हुई (भारत के हिसाब से ये अवॉर्ड फंक्शन 3 मार्च सुबह 5:30-8:30 बजे के बीच होंगे). ऑस्कर 2025 को पहली बार कॉनन ओ ब्रायन होस्ट कर रहे हैं. कॉनन ओ ब्रायन को उनके पॉपुलर शो ‘लेट नाइट’ के लिए जाना जाता है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड फंक्शन के मंच से हिंदी बोलकर शुभारंभ किया.
एक्टर ने भारत में सुबह-सुबह ऑस्कर देख रहे ऑडियंस का स्वागत करते हुए कहा नमस्कार, नाश्ते के साथ ऑस्कर कर रहे हैं आप लोग. उन्होंने अपनी हिंदी से सभी लोगों को हैरान कर दिया. उनके सटिक शब्द और साफ उच्चारण वाकई काबिल-ए-तारीफ थे.
यहां पढ़ें ऑस्कर 2025 के विनर्स की पूरी लिस्ट-
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म- ‘नो अदर लैंड’
‘नो अदर लैंड’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट- ओनली गर्ल इन द ऑर्केस्ट्रा’
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- EI MAI
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- विकेड
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- ज़ोई सालडाना
बेस्ट एडिटिंग- अनोरा
बेस्ट मेकअप एंड बेस्ट हेयर स्टाइलिंग- द सबस्टैंस
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले- कॉनक्लेव
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- अनोरा
बेस्ट कॉस्ट्यूम- विकेड
बेस्ट साउंड – ड्यून 2
बेस्ट विजुअल- ड्यून 2
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म- आई एम नॉट ए रोबोट
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी-द ब्रटलिस्ट
March 03, 2025, 08:12 IST