Last Updated:
Yrkkh Written Update 2025: अरमान ने शिवानी को चुनकर परिवार के खिलाफ खड़ा हो गया. कावेरी ने अरमान को रोकने की कोशिश की, लेकिन वो अडिग रहा. शिवानी के पुराने घर में नई शुरुआत की योजना बनाई, लेकिन कावेरी ने घर खरीद…और पढ़ें
अरमान ने लिया बड़ा फैसला….(फोटो साभार- hotstar)
नई दिल्ली : कल के एपिसोड की शुरुआत अरमान द्वारा शिवानी को चुनने के साथ होती है. वो अभिरा से कहता है कि अगर उसने ये फैसला लिया तो उसकी जिंदगी और मुश्किल हो जाएगी. लेकिन अभिरा, जो हमेशा उसका साथ देती आई है, इस बार भी उसके साथ खड़ी होती है. वहीं, शिवानी भी उसके इस फैसले का सपोर्ट करती है.
विद्या, जिसने अरमान की परवरिश की थी, इस फैसले से नाखुश होती है और उसे रोकने की कोशिश करती है. लेकिन अरमान उसके इरादों पर सवाल उठाता है और कहता है कि उसने हमेशा अपने फायदे के लिए ही काम किया है. कावेरी, जो परिवार की बड़ी हैं, अरमान को जाने देने के लिए कहती हैं, ये सोचकर कि जब वो स्ट्रगल करेगा, तो उसे अपनी गलती का एहसास होगा.
परिवार के खिलाफ खड़े हुए अरमान और अभिरा!
संजय अरमान पर तंज कसता है कि उसने पोद्दार फर्म से पैसा कमाने के बाद खुद को निकालने का अधिकार अर्जित कर लिया है. इस पर अरमान अपने जूते उतार देता है, जिससे ये संकेत मिलता है कि वो अब इस घर और परिवार से किसी भी तरह का नाता नहीं रखना चाहता.
रोहित, मनोज और मनीष उसे रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो अपने फैसले पर अडिग रहता है. वहीं, कावेरी साफ-साफ कह देती है कि जो भी अरमान और अभिरा का साथ देगा, उसे परिवार से अलग होना पड़ेगा.
नई शुरुआत की राह पर निकला अरमान
माधव, जो हमेशा अरमान का सपोर्ट करता रहा है, शिवानी के साथ खड़ा हो जाता है. लेकिन तभी विद्या धमकी देती है कि अगर वो अरमान और शिवानी के साथ गया, तो वो आत्महत्या कर लेगी. लेकिन अरमान बिना डरे आगे बढ़ जाता है.
अभिरा, जो हमेशा अरमान के फैसलों में उसके साथ रही है, इस बार भी उसका साथ देती है. जब अरमान अपने जूते उतार देता है, तो अभिरा भी अपने जूते उतारकर उसके साथ खड़ी दिखती है. अरमान उसे कहता है कि अगर वो चाहे तो वापस जा सकती है, लेकिन अभिरा कहती है कि उसके लिए केवल अरमान ही मायने रखता है.
शिवानी, जो खुद को इस स्थिति के लिए जिम्मेदार मानती है, दुखी हो जाती है. लेकिन अरमान और अभिरा उसे समझाते हैं कि ये सब उसकी गलती नहीं है और वे मिलकर इस मुश्किल समय से गुजरेंगे.
अरमान का नया सफर – लेकिन कावेरी फिर बनी रुकावट!
अरमान और अभिरा, शिवानी को उसके पुराने घर ले जाने का फैसला करते हैं. यहां आकर शिवानी बताती है कि अरमान का जन्म इसी घर में हुआ था. ये सुनकर अरमान फैसला करता है कि वो यहीं से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करेगा.
लेकिन तभी कहानी में एक और बड़ा ट्विस्ट आता है. अरमान, अभिरा और शिवानी को वहां कावेरी और संजय पहले से इंतजार करते हुए मिलते हैं. अभिरा को तब पता चलता है कि कावेरी ने ये घर खरीद लिया है.
अरमान को फिर से परिवार में लाने की चाल?
कावेरी माधव का मजाक उड़ाती है और कहती है कि इतने सालों तक उसने बेवजह किराया भरा. वो मानती है कि स्ट्रगल करने के बाद अरमान खुद ही वापस आ जाएगा. लेकिन अरमान, कावेरी के किसी भी एहसान को लेने से मना कर देता है.
इस बीच, संजय को चिंता होती है कि अगर ग्राहक ये जान जाएंगे कि अरमान अब फर्म का हिस्सा नहीं है, तो वे पीछे हट सकते हैं. लेकिन कावेरी धमकी देती है कि अगर कोई ग्राहक फर्म छोड़ने की कोशिश करेगा, तो वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.
जब सभी अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तभी एक और बड़ा झटका लगता है. कैफे में बैठी शिवानी अचानक बेहोश हो जाती है.
Mumbai,Maharashtra
March 04, 2025, 10:51 IST