हरियाणा के फरीदाबाद के बास रोड पाली से आतंकी अब्दुल रहमान (19) की गिरफ्तार के बाद नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब्दुल के पास से मिले दो मोबाइल से पूरे आतंकी मॉड्यूल की कड़ियां खुलेंगी। मोबाइल के अलावा उसके पास से आरोपी की तलाशी के दौरान इसके पास से मोबाइल के अलावा पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड, 5 पासपोर्ट साइज फोटो, 2920 रुपये मिले। जांच में जुटी एटीएस गुजरात और एसटीएफ पलवल की टीम ने गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से रियलमी और वनप्लस कंपनी के ये दो मोबाइल बरामद किए हैं। जांच टीम अब इन मोबाइल की कॉल डिटेल व सीडीआर चेक कर रही है। इसके साथ ही इन दोनों ही मोबाइल में जांच एजेंसी को कई संदिग्ध वीडियो भी मिले हैं। जो धर्म विशेष को टारगेट करते हुए भावनाएं भड़काने वाले वीडियो बताए जा रहे हैं। वहीं राम मंदिर से जुड़े भी वीडियो मिले हैं।

2 of 9
अब्दुल रहमान की मां यास्मीन और पिता अबु बकर
– फोटो : संवाद
जांच टीम के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आरोपी अपने इन दोनों मोबाइल से ही सोशल मीडिया फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट चलाता था। जिनके जरिये वो अपने आतंकी साथियों व आकाओं के संपर्क में रहता था। शुरू से ही अब्दुल को सोशल मीडिया पर धर्म से जुड़ी रील्स देखने व लाइक कमेंट करने का शौक था। वहीं से आतंकी मॉडयूल ने इसे टारगेट कर संपर्क किया।

3 of 9
आतंकी अब्दुल रहमान
– फोटो : अमर उजाला
आरोपी के पास से मिली एक ऐसी माला
आरोपी की तलाशी के दौरान इसके पास से मोबाइल के अलावा पर्स में आधार कार्ड, पेन कार्ड, 5 पासपोर्ट साइज फोटो, 2920 रुपये मिले। इसके साथ ही ईयरबड व एक माला भी आरोपी से मिली। माला को लेकर आरोपी ने खुलासा किया कि ये अपने धर्म को काफी मानता है और इबादत में माला का प्रयोग करता है। इसी के चलते ये हर समय माला को अपने साथ रखता है। आरोपी से ट्रेन की एक टिकट भी मिली है। जो 1 मार्च 2025 को अयोध्या कैंट स्टेशन से दिल्ली जंक्शन की है। जिससे जांच एजेंसी ये मान रही है कि 1 मार्च को ही ये ट्रेन से दिल्ली आया। वहां से लोकेशन मिलने पर फरीदाबाद के पाली एरिया में हैंड ग्रेनेड व अन्य सामान लेने आया। लेकिन यहां से निकलने से पहले ही टीम ने उसे काबू कर लिया।

4 of 9
अब्दुल रहमान के घर के बाहर लोगों की भीड़।
– फोटो : संवाद
हैंड ग्रेनेड पहुंचाने वाले का पता लगाने का प्रयास कर रही एसटीएफ
आतंकी को 10 दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही एसटीएफ पलवल की टीम उससे लगातार आतंकी संगठन से जुड़े अन्य लोगों के बारे में पता लगा रही है। खास तौर पर जांच एजेंसी यहां हैंड ग्रेनेड पहुंचाने वाले का पता लगाने के प्रयास कर रही है। लेकिन आतंकी का कहना है कि उसने हैंड ग्रेनेड पहुंचाने वाले से कोई संपर्क नहीं किया है। उसे तो सिर्फ ये बताया गया कि सामान उस लोकेशन पर पहुंचा दिया गया है, तुम वहां जाकर ले लो।

5 of 9
अब्दुल रहमान का घर
– फोटो : संवाद
वहीं एटीएस गुजरात व आईबी की टीम रविवार और सोमवार को कई घंटे तक आतंकी से पूछताछ कर चुकी है। जिसमें आतंकी ने खुलासा किया कि वो लगभग 1 साल से आतंकियों के संपर्क में था। इसने बताया कि ये दिल्ली मरकज में जाने के बाद जमात के संपर्क में आया। जिसके बाद ये विशाखापटनम समेत देश के कई हिस्सों में गया था। 1 मार्च को हुक्म आने पर अयोध्या से निकला। घर पर बताया कि दोस्त के पास काम से जा रहा हूं। चार अप्रैल को इसे वापस पहुंचना था।
संबंधित वीडियो-