Last Updated:
दो दिन से सिंगर कल्पना ने दरवाजा नहीं खोला था. ये जानकारी पड़ोसियों को हुई तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने पुलिस के इस बारे में शिकायत की. पुलिस मौके पर पहुंची और घर का मेन दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची. जब पुलिस अंदर…और पढ़ें
सिंगर के पति से पुलिस पूछताछ कर रही है.
नई दिल्ली. तमिल और तेलुगु फिल्मों में गाने के लिए मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र को हाल ही में हैदराबाद के निजामपेट स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिन से कल्पना ने दरवाजा नहीं खोला था. इसकी जानकारी हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस के इस बारे में शिकायत की. जब पुलिस ने दरवाजा खोला तो उन्होंने 44 साल की सिंगर बेहोश मिलीं.
कथित तौर पर उन्होंने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उन्होंने ऐसा क्यों किया, ये उनके होश में आने के बाद ही पता चलेगा. फिलहाल, हालत तबीयत खतरे से बाहर है. एबीपी देशम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के समय उनके पति चेन्नई में थे. लेकिन जैसे ही उन्हें इस बारे में बता चला वो हैदराबाद पहुंच गए.
पुलिस सिंगर के पति से कर रही है पूछताछ
रिपोर्ट में बताया है कि पुलिस ने सुसाइड केस की जांच शुरू कर दी है और सिंगर के पति से पूछताछ कर रही है. कथित तौर पर, प्रभाकर ने पुलिस को बताया कि वह दो दिनों से घर पर नहीं था और वह चेन्नई गया था.
1500 से से ज्यादा गानें किए हैं रिकॉर्ड
कल्पना राघवेंद्र मशहूर सिंगर टी.एस. की बेटी हैं. 2010 में, उन्होंने रियलिटी शो स्टार सिंगर मलयालम में भाग लिया था और शो जीता था. अपने दो दशक से ज्यादा के करियर में, 44 साल की सिंगर ने 1500 से अधिक गाने रिकॉर्ड किए हैं. उन्हें बिग बॉस तेलुगु (सीजन 1) शो में एक प्रतियोगी के रूप में भी देखा गया था, जिसे जूनियर एनटीआर द्वारा होस्ट किया गया था. सिंगर को 28वें दिन बेदखल कर दिया गया.
परिवार ने नहीं शेयर किया कोई बयान
कल्पना ने सुपर सिंगर, सुपर सिंगर जूनियर और स्टार सिंगर जैसे कई रियलिटी शो को भी जज किया था. अभी तक इस घटना के बारे में सिंगर की टीम या परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान साझा नहीं किया गया है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 10:21 IST