परिवहन निगम की ओर 1035 नई बसें लखनऊ सहित प्रदेश के 19 परिक्षेत्रों को दी गई हैं। यह बसें होली पर राहत बनकर दौड़ेंगी। इससे उन यात्रियों को खासी राहत मिल जाएगी, जो ट्रेनों की लंबी वेटिंग से परेशान हैं और त्यौहार पर घर जाने में परेशानी महसूस कर रहे हैं।
Trending Videos
परिवहन निगम ने नोएडा को छोड़कर अपने अन्य सभी 19 रीजन को बसें दी हैं। कई परिक्षेत्रों को बसें आवंटित भी कर दी गई हैं। पहले चरण में जहां 1035 बसों का वितरण किया गया है। वहीं अगले चरण में जल्द ही 1297 बसें दी जाएंगी। प्रत्येक परिक्षेत्र को करीब सौ से अधिक नई बसें मिलेंगी। निगम के जीएम संचालन अंकुर विकास ने आवंटन संबंधी दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं।
लखनऊ परिक्षेत्र को 1035 बसों में से पहले चरण में 70 बसें मिलेंगी। वहीं अगले चरण की 1297 बसों में लखनऊ को 60 बसें आवंटित की जाएंगी। इसी क्रम में मेरठ को 65 व 85, चित्रकूट को 30 व 75, अयोध्या को 46 व 30, कानपुर को 55 व 50, गोरखपुर को 54 व 60, देवीपाटन को 30 व 50, बरेली को 64 व 60, हरदोई को 70 व 60, आजमगढ़ को 49 व 50, वाराणसी को 60 व 80, सहारनपुर को 65 व 85, इटावा को साठ-साठ, आगरा को 65 व 85, मुरादाबाद को 60 व 75, गाजियाबाद को 60 व 97, अलीगढ़ को 60 व 85 एवं प्रयागराज को 72 व 60 बसें दी जाएंगी।