डॉलर में निवेश कर रोजाना 2100 रुपये कमाने का लालच देकर साइबर ठगों ने सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए। बरेली में ठगों ने शहर से लेकर गांव तक छोटे-छोटे निवेशकों को निशाना बनाया। ठगों ने सात दिनों में यह नेटवर्क खड़ा किया और मोबाइल एप के जरिए ठगी कर ली। अब एप बंद हो गया है। लोगों से 9200 रुपये से लेकर डेढ़ लाख तक निवेश कराए। ठगों ने एप और वेबसाइट का मुख्यालय लंदन बताया। ठगी के शिकार लोग थाने में गए लेकिन उनकी फरियाद नहीं सुनी गई।
Trending Videos
सनैया रानी निवासी ठगी के शिकार सैलून संचालक फुरकान ने बताया कि उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजकर सन क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग एप डाउनलोड करने को कहा गया था। उसके जानने वाले कई लोगों ने एप के जरिए निवेश किया तो उसने भी कर दिया। बताया गया कि एप के जरिए डॉलर खरीदने होंगे।
फुरकान ने एप पर यूपीआई के जरिए 9200 रुपये देकर 100 डॉलर खरीद लिए। उसके एप में 100 डालर दिखने लगे, लेकिन उसे वह कैश नहीं करा सकता था। अगले दिन उसके एप में आठ और 21 डॉलर आए। फिर अगले दिन 21 डॉलर और मिले। दो दिनों में उसके एप में आए 50 डालर को उसे कैश कराने की सुविधा मिली तो उसके करीब साढ़े चार हजार रुपये वापस आ गए।
ऐसे ही सभी निवेशकों को उनके एप में डालर आने और उसे कैश कराकर कमाई करने का झांसा दिया गया था, लेकिन उस एप से तीसरे दिन से कैश होना बंद हो गया। फुरकान से पहले सनैया रानी गांव के यामीन ने ज्यादा कमाई के लालच में 21 हजार रुपये निवेश कर दिया था। केवल आठ हजार रुपये ही वापस मिले। इन दोनों से पहले तमाम लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके थे। कुछ ने पैसे कमाए लेकिन अधिकतर ने गंवा दिए।