Last Updated:
मुंबई के एक कार्यक्रम में रेखा ने अक्षय कुमार को इग्नोर कर अभिषेक बच्चन को गले लगाया, जिससे पुराने अफेयर की चर्चाएं फिर से शुरू हो गईं. 90 के दशक में रेखा और अक्षय के अफेयर की खबरें थीं.
सरेआम रेखा ने अक्षय को किया इग्नोर
एक वक्त था जब रेखा और अक्षय कुमार के अफेयर के चर्चे चारों ओर फैले होते थे. ये बात थी 90 के दशक की. दोनों का एक फोटोशूट भी आया था जिसने गहमागहमी मचा दी थी. फिर जैसे तैसे समय के साथ साथ ये गॉसिप्स थमे और दोनों अपनी अपनी जिंदगी में बिजी हो गए. मगर हालिया एक कार्यक्रम में कुछ ऐसा हुआ कि एक बार फिर अक्षय कुमार और रेखा का जिक्र शुरू हो गया है. वीडियो देख तो लोग ये तक कहने लगे कि रेखा ने अक्षय कुमार को सरेआम इ्ग्नोर कर दिया जबकि अभिषेक बच्चन को गले लगाया. तो चलिए आपको भी दिखाते हैं वीडियो.
मुंबई में तीन मार्च को एक कार्यक्रम हुआ. जहां स्टेज पर रेखा के साथ साथ कई सितारे नजर आए. रेखा स्टेज पर पहले से मौजूद होती हैं. फिर शिखर धवन, अक्षय कुमार और अभिषेक बच्चन भी आते हैं. इसी दौरान छोटे से वीडियो को देखकर लगता है कि रेखा ने अक्षय कुमार को इन्गोर कर दिया.
अक्षय को किया इग्नोर
हुआ ये कि रेखा स्टेज पर मौजूद होती हैं. वह अवॉर्ड देने के लिए आती हैं. अक्षय और शिखर धवन साथ में आते हैं. रेखा इस दौरान शिखर से हाथ मिलाते हैं और बातचीत करती हैं लेकिन अक्षय से नहीं. फिर दूसरे ही पल अभिषेक बच्चन भी स्टेज पर आते हैं.