आज दिन की बड़ी खबरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा सबसे अहम घटनाक्रम है। मौसम के मोर्चे पर भी ठंड बढ़ने की खबर है। दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिम भारत में सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा। एक अन्य अहम घटना अमेरिका से सामने आई। तेलंगाना के छात्र की विस्कॉन्सिन में मौत हुई है, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। इसके अलावा तेलंगाना की सुरंग में फंसे श्रमिकों की तलाश के लिए रोबोट की मदद लेने पर विचार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में इस्लामिक स्टेट (IS) से जुड़े बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी की गिरफ्तार भी चर्चा में है। आर्थिक मोर्चे पर भारत में करोड़पतियों की संख्या बढ़ने की सकारात्मक खबर सुर्खियों में है। इस मामले में भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जिससे वैश्विक स्तर पर देश का कद और मजबूत होगा। खेल जगत में चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल का नतीजा और अब नौ मार्च को होने वाले फाइनल की खबर सबसे बड़ी रही। फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। अमेरिका में 80 हजार लोगों को नौकरी से निकाले जाने का फैसला भी अंतरराष्ट्रीय खबरों में सबसे बड़ी घटनाक्रम में शामिल रहा। इसके अलावा मनोरंजन जगत में निर्देशक अनुराग कश्यप के मुंबई छोड़ने की घटना ने सुर्खियां बटोरीं। अमर उजाला के इस लिंक में एक ही जगह पढ़िए आज दिन की बड़ी खबरें
Trending Videos
2 of 6
पीएम मोदी
– फोटो : PTI
उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
चारधाम शीतकालीन यात्रा का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को सीमांत जिले उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा और हर्षिल की यात्रा पर आ रहे हैं। पीएम भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से 8:05 बजे जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयपोर्ट पर आएंगे। यहां से वह एमआई-17 से उत्तरकाशी के लिए उड़ान भरेंगे। सबसे पहले वह शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा में दर्शन करेंगे और इसके बाद वह हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर
3 of 6
भारत के कई राज्यों में मौसम बदलने के आसार
– फोटो : अमर उजाला
कई राज्यों में फिर ठंडक बढ़ी, दो दिनों तक दिखेगा सर्द हवाओं का कहर
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार से सर्द सतही हवाएं चल रही है, इसलिए दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में फिर ठंडक बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक यहां हवाओं का दौर जारी रहेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
4 of 6
अमेरिका में भारतीय छात्र की हत्या
तेलंगाना से अमेरिका पढ़ने गए 26 वर्षीय जी प्रवीण के परिजनों ने दावा किया है कि उसकी अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि उसकी मौत के हालात स्पष्ट नहीं हैं। प्रवीण के चचेरे भाई अरुण ने बताया कि प्रवीण विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में एमएस की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार सुबह (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी अधिकारियों ने उनके परिवार को उसके मरने की जानकारी दी। प्रवीण के कुछ दोस्तों ने बताया कि उसका शव गोलियों से छलनी मिला है। यहां पढ़ें पूरी खबर
5 of 6
तेलंगाना सुरंग हादसा
– फोटो : अमर उजाला
SLBC सुरंग हादसा: 13 दिनों से फंसे श्रमिकों का कोई सुराग नहीं, अब रोबोट से आस
तेलंगाना में नागरकुर्नूल जिले में निर्माणाधीन सुरंग के अंदर फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए अब रोबोट की मदद ली जा सकती है। 22 फरवरी को सुरंग का एक हिस्सा ढहने से आठ श्रमिक और इंजीनियर अंदर फंसे हुए हैं। एनडीआरएफ, सेना और नौसेना उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए प्रयास कर रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर