Last Updated:
क्या आपने वो भोजपुरी गाना सुना, जो खुद हनी सिंह ने गुनगुनाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नहीं देखा तो देर मत कीजिए.
हनी सिंह का ये वीडियो वायरल हो रहा है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
नई दिल्ली. रैपर और म्यूजिक कंपोजर यो यो हनी सिंह का नया गाना ‘मेनिएक’ इन दिनों खूब चर्चा में है. इस गाने में हनी सिंह के साथ ईशा गुप्ता भी नजर आ रही हैं. इस गाने में रैप हनी सिंह ने नहीं बल्कि भोजपुरी सिंगर ने किया है, जिसकी वजह से ये चर्चाओं में है. लेकिन क्या आपने वो भोजपुरी गाना सुना, जो खुद हनी सिंह ने गुनगुनाया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
हनी सिंह लंबे समय के बाद वापसी कर रहे हैं. ‘मेनिएक’ सुनने के बाद कुछ लोगों ने कहा कि हनी सिंह वापसी के लिए भोजपुरी म्यूजिक की पकड़ना चाहते हैं. हाल ही में एक वीडियो सामने आया, जिसमें वो 10 साल पुराना भोजपुरी गाना गुनगुना रहे हैं. उन्होंने जिस अंदाज में ये गाना गाया, उसे सुनकर ये बिलकुल नहीं लग रहा है कि उनके लिए ये भाषा नई-नई है.
हनी सिंह का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह सिंगर दिवाकर द्विवेदी का दस साल पुराना गाना ‘कॉलेज में मॉडल आईल बा’ अपने अंदाज में गा रहे हैं. इस वीडियो को सुनने के बाद उनके फैंस उनसे गुजारिश कर रहे हैं कि भोजपुरी भाषा में एक और धमाका आपको करना चाहिए.