सोनभद्र। प्रमुख सचिव, आयुष तथा खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन श्री रंजन कुमार के पर्यवेक्षण में तथा जिलाधिकारी श्री बद्री नाथ सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के पंचायत रिसोर्स सेन्टर में आबकारी विभाग द्वारा संचालित देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, माडलशाप एवं भांग की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2025-26 के लिए प्रख्यापित आबकारी नीति निर्देशन के क्रम में जनपद सोनभद्र अन्तर्गत स्वीकृत/ संचालित देशी शराब, कम्पोजिट शॉप, माडलशाप एवं भांग की फुटकर दुकानों का व्यवस्थापन ई-लाटरी के माध्यम से आज अपरान्ह 2.00 दुकनों के लिए आवेदकों की उपस्थिति में लाटरी की कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में जनपद की देशी मदिरा की 132 दुकानों, कम्पोजिट की 88 दुकानों, माडल शॉप की 01 दुकान तथा भांग की 06 दुकानों का व्यवस्थापन सकुशल सम्पन्न करायी जा रही है, जिसमें जनपद में लगभग 300 करोड़ रूपये से अधिक का राजस्व की प्राप्ति सुनिश्चित हुईं।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रथम चरण में आवेदकों को ई-लाटरी के माध्यम से आबकारी की दुकानों का आवंटन करने की प्रक्रिया की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी, इसके बाद ई-लाटरी की कार्यवाही आवेदक/आवेदिका के समक्ष कुशलता पूर्वक सम्पन्न करायी गयी। इसके बाद ई-लाटरी के माध्यम से प्राप्त दुकानों के स्वामियों की सूची को समस्त आवेदक/आवेदिका की मौजूदगी में पढ़कर सुनायी गयी। इस मौके पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री निजामुद्दीन सिद्दकी की देख-रेख में टीम के साथ ई-लाटरी की प्रक्रिया को बेहतर तरीके से अंजाम दिया गया। इस दौरान पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर पाया गया, किसी प्रकार कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुईं। लाटरी प्रकिया के मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा, आबकारी आयुक्त, द्वारा नामित सदस्य श्री कमलेश्वर कश्यप, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन-2 मीरजापुर, प्रभार मीरजापुर, जिला आबकारी अधिकारी श्री प्रवीण कुमार पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 व निरीक्षक क्षेत्र-3 सोनभद्र उपस्थित रहें।