नई दिल्ली: सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 2022 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, लेकिन वे अपने लाखों फैंस के दिलों में अभी जिंदा हैं. अब दिवंगत सिंगर के चाचा साहिबप्रताप सिंह सिद्धू ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फैंस को सिद्धू के छोटे भाई शुभदीप की एक झलक दिखाई गई है. यह मनमोहक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें फेंस बच्चे के साथ-साथ उनके परिवार को शुभकामनाएं दे रहे हैं. दिल को छू लेने वाले वीडियो में शुभदीप को ट्रैक्टर पर देखा जा सकता है, जिसे उसके पिता बलकौर सिद्धू पकड़े हुए हैं. बच्चा हंसता हुआ ट्रैक्टर के चारों ओर खड़े परिवार के बाकी सदस्यों की ओर देखता है. वह अपने पिता के साथ हंसता और खेलता नजर आ रहा है.