सोनभद्र। शासन के निर्देशानुसार चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्ठमी, नवमी तिथि पर जनपद के देवी मंदिरों में पूजा अर्चना एवं विधि विधान के साथ रामायण पाठ/सुन्दरकाण्ड का भव्य एवं आकर्षक आयोजन जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में हुआ।
उल्लेखनीय है कि शासन की मंशा के अनुसार चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर अष्ठमी एवं श्रीराम नवमी के शुभ दिवस पर जनपद के राम मंदिरों/हनुमान मंदिरों/देवी मंदिरों/वाल्मीकि मंदिरों/शक्तिपीठों का चयन करते हुए मंदिरों में रामायण/राम चरित्र मानस में वर्णित सामाजिक मूल्यों व मानवीय गुणों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जनसामान्य को इससे जोड़ते हुए तथा बालिकओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भव्यपूर्ण देवी गायन/रामायण पाठ/दुर्गा सप्तशती पाठ से सम्बंधित कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में चैत्र नवरात्रि के अष्ठमी, नवमी दिवस के शुभ अवसर पर शीतला माता मंदिर, पंचमुखी महादेव मंदिर, हनुमान मंदिर कलेक्ट्रेट, ज्वालामुखी माता मंदिर, अमिला भवानी वैष्णो माता मंदिर डाला पर सांस्कृतिक दल/पार्टी कलाकारों द्वारा सुन्दर काण्ड एवं भक्तिपूर्ण देवी गायन का कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर मंदिर पर सम्भ्रान्त व्यक्ति, महिलाएं एवं भक्तगण आदि उपस्थित रहे। इसी क्रम में सांस्कृतिक दल/ गायन/सुन्दर काण्ड का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें चैत्र नवरात्रि के अवसर पर मंदिर में उपस्थित भक्तगणों ने कार्यक्रम की आकर्षक प्रस्तुति का आनन्द उठाया।