बीना/सोनभद्र। एनसीएल बीना परियोजना में कार्यरत अपने अंतिम दौर में चल रहे बीजीआर डेको के संविदा कर्मचारियों ने पीएलआई भुगतान को लेकर काम ठप कर दिया। मौके पर पहुचे परियोजना के कार्मिक प्रबंधक ने श्रमिकों को समझा बुझाकर काम पुनः चालू कराया।
बताया जा रहा है कि रविवार को सुबह के पाली में लगभग 8 बजे बीजीआर डेको के कर्मचारियों ने पीएलआई भुगतान को लेकर काम ठप कर दिया। इससे निविदा प्राप्त कम्पनी एवं परियोजना में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे परियोजना के एसओपी ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि सभी को जिसका जितना पीएलआई बनता है मिलेगा। घबराने की जरुरत नहीं है। समझा बुझाकर पुनः कार्य शुरू कराया तब जाकर लोगों ने राहत का सांस लिया।