
2 of 7
आरोपी मुस्कान
– फोटो : अमर उजाला

3 of 7
पति की हत्या की आरोपी मुस्कान।
– फोटो : अमर उजाला
इंदिरानगर निवासी सौरभ की तीन मार्च की रात पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। साहिल और मुस्कान ने चार मार्च को नीला ड्रम खरीदा और शव को इसमें डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल डालकर जमा दिया। 18 मार्च को सौरभ की हत्या का खुलासा मुस्कान ने किया।

4 of 7
मुस्कान रस्तोगी
– फोटो : संवाद

5 of 7
डांस करते हुए साहिल और मुस्कान
– फोटो : वीडियो ग्रैब
मुस्कान के प्रेगनेंसी टेस्ट के पाॅजिटिव आने के बाद अब उसका अल्ट्रासाउंड कराया जाएगा। हालांकि उसके गर्भवती होने से केस की सुनवाई किसी तरह प्रभावित होगी या नहीं यह अभी नहीं कहा जा सकता है लेकिन कहा जा रहा है कि जेल प्रशासन उसकी देखरेख बढ़ा सकता है।