लखनऊ। संरक्षा के प्रति जागरूक एवं सजग रहते हुए रेल परिचालन कार्यप्रणाली को संचालित करने के उद्देश्य से आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 को उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल के संरक्षा विभाग द्वारा चारबाग़ रेलवे स्टेशन पर एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक, श्री एस.एम.शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संगोष्ठी की अध्यक्षता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, श्री समर्थ गुप्ता ने की एवं इस संगोष्ठी में संरक्षा कोटि के कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इस संगोष्ठी में संरक्षा संबंधी सभी नियमों का पालन करते हुए रेल परिचालन करना, गाड़ी के लोको, रैकों की शंटिंग (Stabling) में बरती जाने वाली सावधानियाँ एवं पालन की जाने वाली प्रक्रिया, संरक्षा कार्यालयों एवं कार्यस्थल पर बरती जाने वाली संरक्षा संबंधी सावधानियाँ, संरक्षा नियमों का पूर्णतया पालन करना तथा गर्मी के मौसम में बरती जाने वाली संरक्षा संबंधी अतिरिक्त व्यवस्थाओं को स्थापित करना जैसे अनेक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई I इसके साथ ही इस संगोष्ठी में संरक्षा संबंधी नई नीतियों को निर्धारित करने एवं संरक्षा व्यवस्था को अधिक से अधिक मजबूत करने की दिशा में नई रूपरेखा तथा संभावनाओं पर भी विचार किया गया। इसके अतिरिक्त इस गोष्ठी में संरक्षा की दिशा में सभी विभागों का बेहतर तालमेल के साथ काम करने तथा लगातार आपसी संवाद बनाए रखने की बात को भी कहा गया।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक ने ‘संरक्षा प्रथम, संरक्षा सदैव’ की सूक्ति का अनुसरण करते हुए कार्य करने की बात को प्रमुखता से कहा। उन्होंने संरक्षा सेवाओं को रेलवे परिचालन व्यवस्था की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कड़ी की संज्ञा देते हुए उपस्थित सभी कर्मियों को संरक्षा के प्रति पूर्ण सजग एवं सतर्क रहने तथा जीरो टालरेन्स की नीति को अपनाते हुए कार्य करने की बात कही। उन्होंने ग्रीष्मकाल के दौरान संरक्षा संबंधी सावधानियों एवं अतिरिक्त व्यवस्थाओं का शत-प्रतिशत पालन करते हुए कार्य करने की अनिवार्यता पर विशेष बल दिया। इस संगोष्ठी में अन्य विभागों के शाखाध्यक्ष, स्टेशन निदेशक, अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी सम्मिलित हुए।