लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ मण्डल द्वारा आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में आयोजित एक समारोह में संगठन की अध्यक्षा श्रीमती श्रुति गुप्ता द्वारा कार्यालयी कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 12 महिला कर्मचारियों एवं ऑन-स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रेलकर्मियों के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
श्रीमती श्रुति गुप्ता ने अपने सम्बोधन में कहा, हमारी महिला कर्मचारी अत्यंत लगन और समर्पण के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करती हैं। उनके इस जज्बे को सम्मानित करने और मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से यह पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया है। उन्होंने संगठन द्वारा रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की, जिनके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं।

उन्होंने ऑन-स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता बच्चों कुलसुम ज़हरा, अरर्णी कुशवाहा और अनन्या नंदा को बधाई दी। कार्यक्रम में सचिव श्रीमती स्मृति सचान अन्य सदस्याऐं व महिला कर्मचारी उपस्थित थी।