गोरखपुर। जिले के गोरखपुर क्लब में आज बीजेपी ने एक देश एक चुनाव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने शिरकत किया। वहीं कार्यक्रम में सबसे पहले भारत माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर के उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि यह देश के लिए काफी कारगर साबित होगा। मोदी जी की सोच दूरदर्शी है और आज कार्यक्रम को बाबा गुरु गोरखनाथ के स्थली पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला। और आज जन जन को बताने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। वहीं उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर भी अपनी प्रक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो कहा है वह करके दिखाएंगे किसी की गीदड़ भभकी से भारत डरने वाला नहीं है। जो पाकिस्तान खाने के लिए मोहताज है आज वह युद्ध करने की बात करता है। समय आने पर उसे अपनी औकात का पता चलेगा और क्या उन्होंने कहा यह जानते हैं।