Last Updated:
Vicky Kaushal Chhaava: महेश मांजरेकर का कहना है कि ‘छावा’ की सफलता का क्रेडिट विक्की कौशल से ज्यादा छत्रपति संभाजी महाराज को जाता है. उन्होने कहा कि लोग विक्की कौशल को देखने के लिए नहीं, बल्कि संभाजी महाराज के …और पढ़ें
साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘छावा’
हाइलाइट्स
- विक्की कौशल की ‘छावा’ ने 800 करोड़ की कमाई की.
- महेश मांजरेकर ने सफलता का क्रेडिट संभाजी महाराज को दिया.
- 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी ‘छावा’.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म साबित हुई. इसका डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया. फिल्म ने रिलीज के बाद न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई है बल्कि महाराष्ट्र में दर्शकों के बीच गर्व की भावना जगाने का भी काम किया. मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित छावा ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की. अब विक्की कौशल की ‘छावा’ पर एक्टर-डायरेक्टर महेश मांजरेकर ने रिएक्ट किया है.
हाल ही में मिर्ची मराठी के साथ एक इंटरव्यू में महेश मांजरेकर ने छावा फिल्म की शानदार सफलता पर अपनी राय दी. हालांकि, उन्होंने साफ कहा कि इस जीत का क्रेडिट ऐतिहासिक किरदार को जाता है, न कि लीड रोल निभाने वाले एक्टर को.
किरदार की वजह से चली फिल्म
महेश मांजरेकर ने मराठी में कहा, ‘विक्की कौशल एक बहुत अच्छे एक्टर हैं. उनकी फिल्म छावा ने 800 करोड़ रुपये की कमाई की. लेकिन विक्की कौशल कभी नहीं कह सकते कि लोग उन्हें देखने के लिए आए थे. अगर ऐसा होता तो लोग उनकी पिछली पांच फिल्मों को भी देखने के लिए भी थिएटर्स पहुंचते. दर्शक संभाजी महाराज के किरदार को देखने आए थे. उनकी पहले की फिल्में इस तरह परफॉर्म नहीं कर पाई थीं.’
महाराष्ट्र ने फिल्म को बनाया सफल
मंजरेकर ने जोर देकर कहा कि महाराष्ट्र ने वास्तव में फिल्म की ऐतिहासिक सफलता को संभव बनाया. उन्होंने बताया, ‘मेरे महाराष्ट्र ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बचाया है, इसे याद रखें. आज छावा अच्छा परफॉर्म कर रही है और इसका 80 फीसदी क्रेडिट महाराष्ट्र को जाता है. 90 फीसदी क्रेडिट पुणे और उसके आसपास के क्षेत्रों को जाता है. महाराष्ट्र इंडस्ट्री को बचा सकता है.’ ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल की ‘छावा’ ने भारत में ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जबकि दुनियाभर में फिल्म की टोटल कमाई 807.6 करोड़ रुपये हुई.
छावा फिल्म की स्टारकास्ट
बता दें कि छावा फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्मण उतेकर ने किया है. फिल्म में विक्की कौशल ने संभाजी महाराज की दमदार भूमिका निभाई है, जबकि रश्मिका मंदाना ने उनकी पत्नी येसुबाई भोंसले के रोल में दिखीं. फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता ने भी अहम किरदारों में नजर आए. ‘छावा’ को दिनेश विजान ने मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया.