लखनऊ। रेलवे महिला कल्याण संगठन (RWWA), RDSO अध्यक्षा, श्रीमती मनीषा बोरवणकर की अध्यक्षता में दिनांक 28.04.2025 को श्रमिक दिवस बहुत ही हर्ष के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्रमिकों को कई गेम खेलने का अवसर भी दिया गया जिसमें श्रमिकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और श्रमिकों को पुरस्कृत किया गया।

श्रमिक दिवस के अवसर पर उपाध्यक्षा, श्रीमती मिथिलेश शमी, उपाध्यक्षा, श्रीमती नीतू क्षत्रिय, सचिव, श्रीमती शालिनी वर्मा, श्रीमती मीरा शुक्ला, श्रीमती सरोज सिंह, श्रीमती नमिता वर्मा, श्रीमती सोनम गौड़, श्रीमती नेहा गुप्ता और श्रीमती प्रज्ञा सिंह उपस्थित रही। श्रमिकों ने मजदूर दिवस समारोह पर अपार खुशी और सराहना व्यक्त की।