सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा आज जिला कारागार चुर्क (घुर्गा), सोनभद्र का निरीक्षण किया गया, इस दौरान पाकशाला में बन्दियों हेतु शाम के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था। तैयार किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार हेतु जेलर को निर्देशित किया गया, निरीक्षण के दौरान कारागार में बन्दियों की बीमारी आदि के सम्बन्ध में जेल के बंदियों से जानकारी प्राप्त की गई तथा बन्दियों के स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान कारागार की बैरकों की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था दिन एवं रत्रि शौचालय, स्नान व्यवस्था आदि का अवलोकन किया गया और जेलर को निर्देशित किया गया कि बन्दियों हेतु बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने बन्दियों को कारागार में वकील की व्यवस्था है कि नहीं, के सम्बन्ध में भी बन्दियों से जानकारी ली गयी, जिन बन्दियों के पास वकील की व्यवस्था न होने की बात संज्ञान में आयी, उन बन्दियों के लिए विधिक सेवा के माध्यम से अधिवक्ता की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये।

कारागार में कार्य करने के बदले मिलने वाली पारिश्रमिक आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी। इस दौरान बन्दियों से सीधा संवाद कर जेल में मिल रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित जेलर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस मौके पर राजेश कुमार वर्मा जेलर, गौरव कुमार, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, एवं अन्य कारागार कार्मियों सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।