नई दिल्ली. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिशा परमार ने साल 2023 में बेटी को जन्म दिया था. इन दिनों वह मां बनने के अनुभव को खुलकर एंजॉय कर रही हैं, लेकिन इसमें खुशी भी है और कुछ मुश्किलें भी. दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर एक मां के रूप में अपनी जिंदगी की झलक दिखाई है. उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से ठीक से सो नहीं पाई हैं. दिशा परमार ने इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया है.
दिशा ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘मुझे ठीक से सोए हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं. वो बिना रुकावट 8-9 घंटे की नींद कैसी होती है, अब याद भी नहीं है. सुबह बिना बेटी के रोने की आवाज के उठना भी भूल गई हूं. उफ्फ! अब तो बस इंतजार है कि वो दिन फिर कब आएगा. उम्मीद है जल्दी आए.’
अच्छी नींद के लिए तरस रही हैं दिशा परमार.
बेटी की क्यूट तस्वीर की दिखाई झलक
इसके अलावा दिशा ने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ‘अभी की जिंदगी ऐसी चल रही है.’ एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ की क्यूट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके फैंस को मां बनने के उनके खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिलती है.
साल 2021 में कपल ने रचाई थी शादी
दिशा परमार ने 16 जुलाई, 2021 को राहुल वैद्य के साथ शादी की थी और सितंबर 2023 में प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था. इस खुशखबरी को दोनों ने मिलकर फैंस के साथ शेयर किया.
कपल ने अपने फैंस को दी थी गुडन्यूज
दोनों ने पोस्ट में लिखा, ‘हम बहुत खुश हैं कि हमारे घर एक बेटी ने जन्म लिया है. मां और बच्ची दोनों बिल्कुल ठीक और स्वस्थ हैं. हम अपने डॉक्टर का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं, जिन्होंने प्रेग्नेंसी की शुरुआत से लेकर डिलीवरी तक हर कदम पर हमारा साथ दिया. हम बहुत खुश हैं. कृपया हमारे बच्चे को अपना आशीर्वाद दें.’
इस शो से दिशा परमार को मिली पहचान
बता दें कि दिशा परमार को सबसे पहले टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से पहचान मिली. इसमें उन्होंने नकुल मेहता के साथ लीड भूमिका निभाई. इस शो में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया. इसके बाद वह ‘वो अपना सा’ में नजर आईं. उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ में भी अहम रोल निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.