सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी ने अवगत कराया है कि अवगत कराया है कि जनपद के समस्त कम्प्यूटर प्रशिक्षणदायी संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित ( इण्टर मीडिएट उत्तीर्ण) बेरोजगार युवक/युवतियों हेतु संचालित ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रदान कराये जाने हेतु प्रशिक्षण योजनान्तर्गत नीलिट से ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं (आवेदन की अंतिम तिथि तक संस्था की मान्यता वैलिड हो) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एवं bccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये लिंक पर आनलाइन किया जाना एवं मान्यता से सम्बन्धित अभिलेख व आधारभूत ढाचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ हार्ड सम्बन्धित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करासा जाना है आनलाइन करने की अन्तिम तिथि 27 मई,2025 तक है संस्था द्वारा भरे गये ऑन लाइन आवेदन में अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अभिलेखिय/भौतिक सत्यापन किया जाना तथा सत्यापन रिपोर्ट ऑनलाईन अपलोड करते हुये आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजीटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाना दिनांक 30 मई,2025 तक है, निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रषिक्षण देने हेतु संस्थाओं का चयन करना दिनांक 01 जून,2025, अभ्यर्थी द्वारा कम्प्यूटर प्रषिक्षण हेतु ऑनलाईन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड किया जाना तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में हार्ड कापी जमा किया जाना दिनांक 11 जून से 10 जुलाई,2025 तक है। आनलाईन आवेदन करने के पश्चात समस्त संलग्नको सहित हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, सोनभद्र कमरा नम्बर 35 में जमा किया जाना है।