सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने बुधवार को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत वैढन तहसील में सार्वजनिक सुविधाओं के विकास हेतु लोक निर्माण विभाग, सिंगरौली के साथ एमओयू किया। इस एमओयू के अंतर्गत एनसीएल द्वारा उपविभागीय कार्यालय सिंगरौली एवं तहसील कार्यालय वैढन में प्रतीक्षालय, बिजली, पानी की सुविधा एवं पार्क निर्माण जैसे कार्यों के लिए लोक निर्माण विभाग को सीएसआर मद से 23 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। एमओयू पर एनसीएल की ओर से महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री राजीव रंजन एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री विनोद कुमार चौरसिया ने हस्ताक्षर किए। एनसीएल की इस पहल से वैढन तहसील कार्यालय आने वाले दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी। यह प्रयास सिंगरौली परिक्षेत्र के ग्रामीण बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण उदाहरण है।