सिंगरौली/एबीएन न्यूज। एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत के तत्वावधान में आगामी शनिवार को निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एक नि:शुल्क सुपरस्पेशलिटी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में एकोर्ड सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, फरीदाबाद के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कार्डियोलॉजी, ओंकोलोजी एवं ऑर्थोपेडिक्स से संबंधित रोगों की जांच और परामर्श प्रदान करेगी।
यह शिविर स्थानीय समुदाय के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, जिसमें आस-पास के क्षेत्रवासी आकर मुफ्त में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। गौरतलब है कि एनएससी, जयंत समय-समय पर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता रहा है, जिससे ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें।